संजय यादव
देवघर। कार्तिक पूर्णिमा पर द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबाधाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलार्पण और पूजन किया। इस दौरान मन्दिर का पूरा फुट ओवर ब्रीज श्रद्धालुओं से अटा पड़ा था। बुधवार की तड़के सुबह से ही लोग पूजा के उद्देश्य से कतारबद्ध हो चुके थे। श्रद्धालुओं की कतार सुबह के समय काफी लंबी हो गई थी।
विधिव्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर रखी थी। पूरा मन्दिर का वातावरण बाबा के जयकारे से गुंजायमान हो रहा था। मंदिर के तीर्थपुरोहित अजय परिहस्त ने कहा कि कार्तिक मास की पूर्णिमा को साल की सबसे पवित्र पूर्णिमा में से एक माना जाता है। इस दिन किए गए दान और धार्मिक कर्म अत्यंत शुभ परिणाम देने वाले होते हैं।
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार यदि इस तिथि पर चंद्रमा कृतिका नक्षत्र और सूर्य विशाखा नक्षत्र में स्थित हो, तो बहुत ही दुर्लभ संयोग बनता है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान, दीप दान, हवन यज्ञ आदि करने से सांसारिक पाप और ताप का शमन होता है। इस दिन किए जाने वाले अन्न, धन एवं वस्त्र दान का भी बहुत महत्व है। इस दिन किये गए दान का कई गुणा लाभ प्राप्त होता है।
गंगा स्नान के महत्व के कारण श्रद्धालु लगातार शिवगंगा तट पर भी काफी संख्या में पहुंचे। स्नान करने के बाद बाबा मंदिर की ओर दर्शन पूजा अर्चना करने गये। बिहार, बंगाल, झारखंड समेत गई राज्य से श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर परिसर में शिव भक्तों का भीड़ उमड़ पड़ी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


