गणपत लाल चौरसिया
गुमला। जिला शिक्षा विभाग की बैठक उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में : मुख्यालय में गुरुवार को हुई। इसमें आगामी बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उपायुक्त ने सभी विद्यालयों एवं निर्धारित परीक्षा केंद्रों में बेंच–डेस्क, स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था तथा अन्य प्राथमिक सुविधाओं को दुरुस्त करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सभी परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का आकलन करने और आवश्यक सुधार कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित वातावरण में संपन्न हो सके।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने परीक्षा तैयारियों को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों को सतर्कता एवं गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


