एसईसीएल के जीएम अरुण कुमार त्यागी होंगे एनसीएल के नए डीटी

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जीएम अरुण कुमर त्‍यागी एनसीएल के नए डीटी होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इंटरव्‍यू के के बाद इस पद के लिए उनके नाम की सिफारिश की है।

बोर्ड ने 10 नवंबर, 2025 को इंटरव्‍यू आयोजित किया। यह पद शेड्यूल-बी का है। इसमें 12 वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इनमें विभिन्न कोलफील्ड्स और कंपनियों के जनरल मैनेजर, एरिया जनरल मैनेजर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शामिल थे।

इनमें एसईसीएल के जीएम बाबुली किशोर जेना, एनसीएल के जीएम सुमन सौरेभ, ईसीएल के जीएम संजय कुमार साहू, एसईसीएल के जीएम संजय कुमार मिश्रा, एनसीएल के जीएम राजेंद्र वर्मा, सीसीएल के जीएम रंजय सिन्हा, ईसीएल के जीएम आनंद मोहन, एसईसीएल के जीएम अरुण कुमार त्‍यारी, कोल इंडिया के ईडी आनंद, एनएलसी के ईडी विजय कुमार एस., एनएलसी के सीजीएम अभय बी. भगत, एनटीपीसी के एजीएम प्रभाकर चौधरी शामिल थे।

इस अनुशंसा को अब कोयला मंत्रालय मंजूरी के लिए एसीसी को भेजेगा। वहां से मंजूरी मिलने और मंत्रालय व कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद अरुण कुमार त्यागी औपचारिक रूप से इस पद का कार्यभार संभालेंगे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK