Ranchi; बिरसा मुंडा की धरती पर भारत की विराट जीत

खेल झारखंड
Spread the love

रांची। बिरसा मुंडा की धरती पर भारत की विराट जीत हुई। विराट कोहली के शानदार शतक के बाद कुलदीप यादव द्वारा अहम समय पर दिलाए गए विकेटों के दम पर भारत ने रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 17 रनों से हरा दिया।

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 349 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की टीम 49.2 ओवरों में 332 रनों ही बना सकी। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

विराट ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 52वां शतक जमाया। ये वनडे इतिहास का 7000वां शतक भी है। उन्होंने अपनी पारी में 120 गेंदों का सामना कर 135 रन बनाए, जिसमें सात छक्के और 11 चौके शामिल रहे।

उनके अलावा रोहित शर्मा ने 57 और केएल राहुल ने 60 रनों की पारी खेल भारत को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की।

साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन ने 70 और मैथ्यू ब्रीट्ज्की ने 72 रनों की पारियां खेलीं। ये दोनों जब तक क्रीज पर थे, तब तक साउथ अफ्रीका मैच में बनी हुई थी, लेकिन 34वें ओवर में कुलदीप ने इन दोनों को आउट कर भारत को पूरी तरह से मैच में ला दिया।

350 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को दूसरे ओवर में दो झटके लगे, जिससे उसकी जीत की बुनियाद कमजोर हो गई।

हर्षित राणा ने पहली गेंद पर रियान रिकेलटन और तीसरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक को आउट कर साउथ अफ्रीका को कमजोर कर दिया।

दोनों खाता तक नहीं खोल सके। पांचवें ओवर में अर्शदीप सिंह ने एडेन मार्करम को आउट कर साउथ अफ्रीका का स्कोर 11 रनों पर तीन विकेट कर दिया।

इसके बाद टोनी डी जोर्जी और मैथ्यू ब्रीट्ज्की ने टीम को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। राणा ने ही जोर्जी को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

जोर्जी ने 35 गेंदों पर 39 रन बनाए। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने आते ही कुछ तेजी दिखाई, लेकिन 37 रनों से आगे अपनी पारी को नहीं ले जा सके। 28 गेंदों पर उन्होंने दो चौके और तीन छक्के मारे।

फिर उतरे गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों को परेशान करने वाले यानसेन। उन्होंने लंबे-लंबे शॉट्स लगा रन बटोरने शुरू किए। ब्रीट्ज्की ने भी उनका साथ दिया। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदार की।

ये साझेदारी जब भारत के लिए परेशानी बन रही थी तभी कुलदीप ने 34वें ओवर की पहली गेंद पर यानसेन को डीप मिडविकेट पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। फिर एक गेंद बाद ब्रीट्ज्की को लॉन्ग ऑन पर विराट के हाथों कैच कराया। यानसेन ने 39 गेंदों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के मारे।

वहीं ब्रीटज्की ने 80 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 72 रनों की पारी खेली।

कुलदीप ने फिर सुब्रायेन को राहुल के हाथों कैच करा भारत को आठवीं सफलता दिलाई। वह 16 गेंदों पर 17 रन ही बना सके।

कार्बिन बॉश और नांद्रे बर्गर ने नौवें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी कर एक बार फिर भारत को टेंशन दी, जिसे अर्शदीप सिंह ने 312 के कुल स्कोर पर खत्म कर दिया। यहां बर्गर आउट हुए। उन्होंने 23 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए।

टीम इंडिया के लिए मुश्किल खत्म नहीं हुई थी। कार्बिन बॉश एक छोर से रन बना रहे थे और भारत को परेशानी में डाल रहे थे। उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक भी जमा दिया था। उनसे साउथ अफ्रीका को जीत की उम्मीद थी।

आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को 18 रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर कृष्णा ने बॉश को आउट कर भारत को जीत दिलाई। बॉश ने 51 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 67 रन बनाए।

इससे पहले, रांची में एक बार फिर विराट का दम देखने को मिला। ऐसे दौर में जब उनके भविष्य को लेकर अटकलें तेज हैं, उन्हीं विराट ने जेएससीए स्टेडियम में रविवार को एक ऐसी पारी खेली, जिसने न सिर्फ आलोचकों को करारा जवाब दिया, बल्कि स्टेडियम में बैठे हजारों दर्शकों को उत्साह से भर दिया।

कोहली ने वनडे करियर का 52वां शतक जमाते हुए धैर्य, तकनीक और आक्रामकता से भरी पारी खेली मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

यह भारत का साउथ अफ्रीका के विरुद्ध वनडे में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। टेस्ट और टी-20 से संन्यास ले चुके कोहली ने 120 गेंदों पर 135 रन की शानदार पारी खेलते हुए यह साबित कर दिया कि वह अब भी भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ हैं।

अगले आठ महीनों में भारत के केवल छह वनडे मैच होने के कारण विराट की अब हर पारी और भी ज्यादा अहम हो गई है, लेकिन 36 वर्षीय इस दिग्गज ने अपने अंदाज में स्पष्ट संदेश दिया कि वह अब भी इस प्रारूप में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं।

2027 विश्व कप भले ही अभी दूर है, लेकिन कोहली ने इस पारी से यह बता दिया कि उनकी क्लास, फिटनेस और रनों की भूख पहले की तरह ही है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *