रांची। बड़ी खबर आई है, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा, रांची ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोल इंडिया लिमिटेड के एक अधिकारी को 50 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
यह गिरफ्तारी छह नवंबर को की गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक गिरि के रूप में हुई है। वह रांची जिले की डकरा सीसीएल परियोजना में एचआर के पद पर पदस्थापित है।
बता दें कि, चतरा जिले के रहने वाले रोशन कुमार से सीबीआई को शिकायत मिली थी कि सीसीएल के डकरा प्रोजेक्ट के एचआर मैनेजर दीपक गिरि उनसे अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने के एवज में 1.50 लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।
शिकायत के सत्यापन के बाद, सीबीआई ने जाल बिछाने का फैसला किया। तय योजना के अनुसार, आरोपी दीपक गिरि को शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 50 हजार लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। वर्तमान में, जांच जारी है, जिसमें आरोपी के कार्यालय और आवास पर तलाशी की भी शामिल है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


