रांची के श्यामनगर में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अपराध झारखंड
Spread the love

इस कार्रवाई से ब्राउन शुगर तस्करों में मचा हड़कंप

पुलिस के समर्थन में घर से बाहर निकलीं महिलाएं

रांची। नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शनिवार को कांके रोड पर स्थित गांधीनगर सीसीएल कॉलोनी से सटे श्यामनगर में छापेमारी की। पुलिस की इस कार्रवाई से ब्राउन शुगर तस्करों में हड़कंप मच गया है।

टीम का नेतृत्व कर रहे सदर डीएसपी संजीव बेसरा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में विक्की यादव नाम का एक स्थानीय युवक ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में सक्रिय है। सूचना के आधार पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने तत्परता दिखाते हुए मौके पर छापेमारी की।

हालांकि कार्रवाई से पहले ही मुख्य तस्कर विक्की यादव भाग निकला। उसके भाई को कल यानी रविवार को विक्की को लेकर गोंदा थाना पहुंचने को कहा गया है। पुलिस पूछताछ में यह सामने आया है कि विक्की यादव स्थानीय स्तर पर ब्राउन शुगर की सप्लाई करता है और नशे के इस नेटवर्क में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा इसका नेटवर्क किन क्षेत्रों तक फैला हुआ है। डीएसपी संजीव बेसरा के अनुसार राजधानी रांची में नशे के अवैध कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए पुलिस लगातार विशेष अभियान चला रही है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नशे के धंधे में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि रांची को नशा मुक्त बनाया जा सके। टीम में सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार की भूमिका काफी अहम रही।

यहां बताते चलें कि, पुलिस जब अपनी कार्रवाई कर रही थी, उस समय पूरे मोहल्ले की महिलाएं पुलिस के समर्थन में बाहर निकल आईं। महिलाओं को कहना था कि, इन तस्करों की वजह से मोहल्ला काफी अशांत हो गया है। यहां रहने में अब उन्हें डर लगने लगा है। उन्होंने पुलिस को इस कार्रवाई के लिए आभार जाताया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK