- संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय का मामला
गुमला। चैनपुर स्थित संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय के छात्रावास में रह रही नाबालिग छात्राओं से जबरन खेतों में काम कराए जाने का मामला रविवार को प्रकाश में आया। लगभग 10 से 15 वर्ष की करीब एक दर्जन छात्राओं से खुलेआम धान कटाई और ढोवाई कराया जा रहा था।
शिक्षक पर लगा गंभीर आरोप
छात्राओं से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि यह काम उनसे सिस्टर सिसिलिया, सिस्टर ज्योति और सिस्टर हेलेन के कहने पर कराया जा रहा था। शिक्षिका अमला भी खेत में मौजूद थीं।
प्रबंधन ने साधी चुप्पी
इस बारे में जब स्कूल और छात्रावास प्रबंधन से बात करने पर शिक्षिका और सिस्टरों ने कोई भी जवाब देने से साफ इनकार कर दिया। इसकी सूचना प्रखंड प्रशासन, चैनपुर थाना और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी दी गई। हालांकि प्रशासन और पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को वापस छात्रावास भेज दिया।
चेतावनी देकर मामला रफादफा
घटनास्थल पर पहुंचे चैनपुर थाना के एसआई अशोक कुमार ने स्कूल प्रबंधन को केवल अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन पर मामले को गंभीरता से लेने के बजाय लीपापोती करने का सीधा आरोप लगाया है। यह भी बताया जा रहा है कि प्रबंधन द्वारा छात्राओं पर चुप रहने का दबाव बनाया जा रहा है।
जांच व कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से पूरे मामले की स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराने की मांग की है। छात्राओं के श्रम कराने के सभी आरोपितों पर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात भी कही है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


