रांची। लाइफस्टाइल एक्सहिबिशन ‘जलसा’ का आयोजन 7 नवम्बर को रांची के होटल रैडिसन ब्लू में हो। यहां लोगों को फैशन, कला, और ग्लैमर का संगम देखने को मिलेगा। एक्सहिबिशन सुबह 10:30 बजे से देर शाम तक रहेगा।
“जलसा” ब्रांड की शुरुआत वर्ष 2007 में हुई थी। इसकी संस्थापक श्रीमती टिम्सी आनंद हैं। वर्षों से यह एक्सहिबिशन देश के विभिन्न शहरों में आयोजित होकर हजारों घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को एक मंच पर जोड़ता आ रहा है।
जलसा का मुख्य उद्देश्य उभरते हुए लाइफस्टाइल डिजाइनर्स और कलाकारों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है। यह फैशन और डिजाइन का उत्सव का भी प्रतीक बन चुका है।
इस बार रांची में “जलसा” को लेकर श्रीमती टिम्सी आनंद और रांची की प्रसिद्ध समाजसेवी एवं स्टाइल आइकॉन श्रीमती रेशमा साहू को लेकर आ रही हैं। दोनों का उद्देश्य स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर के डिजाइनर्स को एक ऐसा मंच देना है, जहां वे अपने टैलेंट और क्रिएटिविटी को बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचा सकें।
इस एक्सहिबिशन में भारत के कई प्रसिद्ध डिज़ाइनर और लाइफस्टाइल ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित करेंगे। फैशन से लेकर ज्वेलरी, होम डेकोर से लेकर हैंडक्राफ्टेड एक्सेसरीज़ तक, यहाँ हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ खास देखने और खरीदने को मिलेगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


