धनबाद। गुरुवार को धनबाद के लोगों को भाजपा सांसद ढुल्लू महतो ने बड़ी सौगात दी है। गोविंदपुर में एनएच-19 पर बनने वाले 5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड फ्लाईओवर का सांसद ने शिलान्यास किया।
करीब 330 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर के ढाई वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है। फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जीत एशिया कंपनी को सौंपा गया है।
शिलान्यास समारोह में सिंदरी विधायक के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। लोगों ने सरकार की नीति के अनुसार, फ्लाईओवर निर्माण कार्य में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग की।
इस पर सांसद ढुल्लू महतो ने मौके पर मौजूद कंपनी प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के साथ रोजगार का अवसर दें। साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।
उन्होंने कहा कि यह फ्लाईओवर न केवल ट्रैफिक समस्या को कम करेगा, बल्कि शहर की कनेक्टिविटी और सुरक्षा में भी सुधार लाएगा।
सांसद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि धनसार से गोविंदपुर तक प्रस्तावित फ्लाईओवर परियोजना जिसे पहले रिजेक्ट कर दिया गया था उसे पुनः स्वीकृत कराने का प्रयास जारी है।
साथ ही गया पुल चौड़ीकरण और मटकुरिया से विनोद बिहारी चौक तक फ्लाईओवर निर्माण योजना का भी जल्द शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने के बाद धनबाद को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी। सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


