- इंटर-स्टेट मेडिकल सेमिनार का आयोजन
रांची। हार्ट केयर क्लिनिक और एसोसिएशन ऑफ फिज़िशियंस ऑफ इंडिया (एपीआई), झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में रविवार शाम लिलीपुट होटल में इंटर-स्टेट मेडिकल सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें रांची के लगभग 70 वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने हिस्सा लिया।
सेमिनार में एपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. डॉ. ज्योतिरमय पॉल, प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. वरुण कुमार एवं प्रसिद्ध डायबिटीज़ विशेषज्ञ डॉ. ए.के. विरमानी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में प्रो. डॉ. पॉल ने हाई ब्लड प्रेशर को ‘साइलेंट किलर’ करार देते हुए बताया कि इसका समय पर उपचार, नियमित मॉनिटरिंग एवं जागरुकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की नई हाइपरटेंशन गाइडलाइन पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
वहीं, डॉ. वरुण कुमार ने किडनी रोगों के कारण होने वाले जटिल हाइपरटेंशन पर चर्चा करते हुए कहा कि कई बार चार-पांच दवाओं के बाद भी ऐसे मरीजों का बीपी नियंत्रित नहीं होता, जिससे हार्ट फेल्योर, हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक या किडनी फेल्योर का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने रीनो-वैस्कुलर हाइपरटेंशन में एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर जमशेदपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ए.के. विरमानी ने युवाओं में बढ़ते उच्च रक्तचाप पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गलत जीवनशैली, अत्यधिक मानसिक तनाव एवं नशे की प्रवृत्ति के कारण नवयुवकों में BP के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, जो आगे चलकर घातक साबित हो सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एपीआई झारखंड के स्टेट अध्यक्ष डॉ. डी.के. सिंह ने की। इस अवसर पर डॉ. एच.डी. शरण, डॉ. प्रकाश कुमार, डॉ. गगन गुंजन, डॉ. संजय सिंह, डॉ. श्यामल सरकार, डॉ. हिमालय झा, डॉ. बोअर्या सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


