- शहरी क्षेत्र में शुक्रवार को भी हो रहा धड़ल्ले से परिचालन
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। शहरी क्षेत्र में शुक्रवार एवं सोमवार को लगने वाले बाजार के दिन लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है। इसे देखते हुए उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद ने 18 अक्टूबर को आपातकालीन बैठक बुलाई थी। उन्होंने तत्काल निर्देश जारी करते हुए शुक्रवार और सोमवार को शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया था।
हालांकि भारी वाहन संचालक प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं। शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के दोनों ओर से भारी वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से होता देखा गया। उधर, एक सप्ताह शहरी क्षेत्रों में भारी वाहनों का आवागमन में रोक लगने से सड़क पर चलने वाले राहगीरों ने राहत की सांस ली थी।
जिला प्रशाशन ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विभिन्न विभागों को सख्त निर्देश दिये थे। शहरी क्षेत्र में गति सीमा निर्धारित करने, साइनेज लगाने, प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में पांच घंटे भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित, नियमित रूप से सभी तरह के वाहनों की चेकिंग करने, अव्यस्क बच्चों द्वारा वाहन चालन पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी।
साइनेज लगाने के साथ सड़क की चौड़ाई से संबंधित मार्किंग करने का भी निर्देश दिया था। सोमवार और शुक्रवार शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक वर्जित करने से संबंधित निर्देश दिया गया था। हालांकि दिए गए निदेशों पालन नहीं होने से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आमजनों से जिला प्रशासन द्वारा फीडबैक मांगी गई है। जिला में जिस क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, उससे संबंधित जानकारी, संभावित दुर्घटना क्षेत्र की जानकारी, पथ की स्थिति, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने से संबंधित सुझाव कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप नंबर 9608354154 और ई-मेल आईडी roadsafety.lohardaga@gmail.com पर अपना फीडबैक/सुझाव दे सकते हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


