- विजेताओं को किया गया सम्मानित
रांची। सेंट गेब्रियल एण्ड मोनिका स्कूल में टाटा बिल्डिंग इंडिया की तरफ से अंग्रेजी में निबंध प्रतियोगिता हुई। इसमें जूनियर और सीनियर कैटेगरी में बच्चों ने सर्टिफिकेट एवं गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते। विगत कई वर्षों से यह आयोजन विद्यालय में हो रहा है।
सीनियर कैटेगरी में प्रथम अंकिता कुमारी, द्वितीय तस्मिया अब्बास व स्वास्तिका श्रीवास्तव और तृतीय नंदनी कुमारी व श्रेया रानी रहीं। जूनियर कैटेगरी में प्रथम रश्मि कुमारी, द्वितीय सोनी कुमारी और तृतीय सृजना कच्छप हुए।
साथ ही, कोरस कंपनी द्वारा हैंडराइटिंग और ड्राइंग कंपटीशन भी आयोजित किया गया। इसमें प्रथम कक्षा तीन की छात्रा यशा ध्रुवी, द्वितीय कक्षा प्रथम की एंजेल टोपनो, द्वितीय कक्षा तीन के यशराज सिंह मुंडा, तृतीय पुरस्कार कक्षा दो की दीप्ति कुमारी और कक्षा तीन की भारती कुमारी को मिला।
ड्राइंग कंपटीशन में प्रथम कक्षा 4 की आराध्या सिंह, द्वितीय कक्षा 5 से आराध्या कुमारी, द्वितीय कक्षा 5 से प्राची साहू, तृतीय कक्षा चार से अदिति कुमारी, तृतीय कक्षा 5 से मिषटि कुमारी रहे।
पुरस्कार वितरण विद्यालय की प्राचार्या डॉ सुषमा केरकेट्टा ने किया। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों के अंदर की छुपी हुई प्रतिभा और मेहनत निखर कर सामने आती है। दूसरे बच्चों में भी एक नया जोश पैदा होता है। ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होना और उसमें जीत हासिल करना बहुत ही सुखद बात है।
शिक्षक राजकुमार महतो एवं शिक्षिका प्रेमा कुमारी को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य साइमन सारकी एवं अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


