सरला बिरला विश्‍वविद्यालय के अंतरराष्‍ट्रीय सम्‍मेलन में शोध कार्य प्रस्‍तुत

झारखंड
Spread the love

रांची। सरला बिरला विश्‍वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ कॉमर्स एंड बिज़नेस मैनेजमेंट के तत्‍वावधान में चल रहे दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन 5 जनवरी, 2024 को हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन तकनीकी सत्र में प्रतिभागियों ने अपने शोध कार्यों को प्रस्तुत किया।

तकनीकी सत्र में उषा मार्टिन विवि के फैकल्टी डीन डॉ. अरविंद हंस, डॉ. शालिनी सिंह हेड, बीएम (सीआईटी), झारखंड राय विश्वविद्यालय के डॉ. हर्मित कौर,  उषा मार्टिन विवि की अनुपमा वर्मा, एमटीआई सेल के पूर्व निदेशक डॉ. हरिहरन, बीआईटी मेसरा के डॉ. आनंद प्रसाद, रांची विवि की डॉ. रंजन श्रीवास्तव, डॉ. नितेश राज, रांची विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. अमर कुमार सिंह, बीआईटी मेसरा में शोध और अनुसंधान के डीन प्रो. सी. जगन्नाथन व डॉ. सुप्रियो रॉय, डॉ ज्योत्सना राय ने विचार रखे।

सम्मेलन में ऑनलाइन ट्रैक की अध्यक्षता नाइजीरिया की डॉ. चिमेंज़ीएम सी. गैब्रिएला उडेज़ी ने की।

सम्मेलन की सफलता में सरला बिरला विवि के कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग के डीन डॉ. संदीप कुमार, डॉ अशोक अस्थाना, डॉ. अरबिंद भंडारी, डॉ गौतम ताती, डॉ अतुल कर्ण, डॉ अभिषेक चौहान, डॉ विद्या झा, हनी सिंह, अरोही आनंद सहित अन्य ने योगदान दिया।

इस अवसर पर नाबार्ड, रांची के गौतम सिंह ने भी विचार रखे। कुलपति प्रो. गोपाल पाठक ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए आयोजनकर्ताओं को बधाई दी। आयोजन के लिए प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और विवि के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।