गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा में सजाया गया शुक्राने का दीवान

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

रांची। गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा द्वारा 9 नवंबर को कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरूनानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के सफल समापन पर वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करने के उपलक्ष्य में शुक्राने का दीवान सजाया गया। दीवान की शुरुआत दोपहर तीन बजे सुखमनी साहिब जी के सामूहिक पाठ से हुई।

गुरुद्वारा साहिब में उपस्थित साध संगत ने श्रद्धाभाव से एक स्वर में श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ का उच्चारण सवा घंटे तक किया। इसके बाद स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल द्वारा ”हर मन तन वसिआ सोई जै जै कार करे सब कोई…..” और ”कल तारण गुरु नानक आया…..” शबद गायन हुआ।

शाम 4.30 बजे से 5.30 बजे तक हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी ने ”इक बाबा अकाल पूरख दूजा रबाबी मरदाना ……” और ”कलयुग बाबे तारेआ ……” एवं ”हंउ कुरबाने जाऊ मिहरवाना हंउ कुरबाने जाऊ……” शबद गायन कर साध संगत को निहाल किया।

श्री अनंद साहिब जी के पाठ के बाद गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी ने प्रकाश पर्व के सभी कार्यक्रमों के सफल समापन के लिए अरदास कर वाहेगुरु का शुक्रिया अदा किया। हुक्मनामा एवं कढ़ाह प्रशाद वितरण के साथ शाम 5:45 बजे दीवान की समाप्ति हुई।

गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा के अध्यक्ष अर्जुन देव मिढ़ा ने प्रकाश पर्व के सभी दीवानों में शामिल होने के लिए साध संगत का धन्यवाद किया। स्त्री सत्संग सभा समेत गुरु घर के सभी सेवादारों से इसी तरह गुरु घर की सेवा से जुड़े रहने को कहा। दीवान की समाप्ति के बाद सत्संग सभा द्वारा चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया। मंच संचालन मनीष मिड्ढा ने किया।

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि 25 नवंबर श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस के अवसर पर गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा सुबह 8:30 बजे से 10:30 तक विशेष दीवान सजाया जाएगा। शहादत दिवस के उपलक्ष में 23 नवंबर रविवार को सुबह 6 बजे कृष्णा नगर कॉलोनी में नगर कीर्तन निकाला जाएगा।

साथ ही जानकारी दी कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व इस वर्ष 27 दिसंबर को है। इस उपलक्ष्यह में गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा 15 दिसंबर से 23 दिसंबर तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। पटना साहिब में प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था इंदर मिड्ढा और रमेश पपनेजा के नेतृत्व में 24 दिसंबर को रांची से पटना के लिए ट्रेन द्वारा रवाना होगा।

शुकराना दीवान में द्वारका दास मुंजाल, सुंदर दास मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, हरगोबिंद सिंह, महेश सुखीजा,बिनोद सुखीजा,नरेश पपनेजा, अशोक गेरा, कवलजीत मिड्ढा, मोहन काठपाल, लक्ष्मण दास मिढा, पवनजीत सिंह खत्री, मोहन लाल अरोड़ा, रमेश गिरधर, अश्विनी सुखीजा, दिनेश गाबा,शेंकी मिढ़ा,कमल धमीजा, कौशिक अरोड़ा, जीवन मिढ़ा, वेद प्रकाश मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, अमरजीत गिरधर, बिनोद सुखीजा, अनूप गिरधर, रमेश पपनेजा, इंदर मिढ़ा,कंवलजीत मिढ़ा, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, राकेश गिरधर, सूरज झंडई, भूपिंदर सिंह, पवनजीत सिंह खत्री शामिल थे।

कमल मुंजाल, महेंद्र अरोड़ा, कमल अरोड़ा, सोनू खुराना, बॉबी खत्री, हरविंदर सिंह, उमेश मुंजाल, जसपाल मुंजाल, अजय मुंजाल, भरत गाबा, ईशान काठपाल, नीरज सरदाना, रमेश तेहरी, अमन डावरा, गीता कटारिया, गुड़िया मिढ़ा, मंजीत कौर, तीर्थी काठपलिया, नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा, रेशमा गिरधर, मीना गिरधर, बिमला मिढ़ा,बंसी मल्होत्रा, मनोहरी काठपाल, अमर मुंजाल, खुशबू मिढ़ा, ममता थरेजा, नीतू किंगर, श्वेता मुंजाल, रजनी मक्कड़, गूंज काठपाल, गरिमा अरोड़ा, ऊषा झंडई,किरण अरोड़ा, बबीता पपनेजा,रिशा मुंजाल, मिताली तेहरी, सुषमा गिरधर, अमर मुंजाल,ममता थरेजा समेत अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *