- शहीदी गुरुपर्व के उपलक्ष्य में निकाला गया नगर कीर्तन
रांची। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा ने कृष्णा नगर कॉलोनी में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी गुरुपर्व के उपलक्ष्य में 23 नवंबर को नगर कीर्तन निकाला गया। पुष्प से सुसज्जित सवारी पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को विराजमान कर पांच निशानची और पांच प्यारे की अगुवाई में यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से सुबह 5:30 बजे शुरू हुआ।
स्त्री सत्संग सभा और कीर्तन मंडली ने पूरे रास्ते “धर्म हेत साका जिनि कीआ सीसु दीआ परु सिररु न दीआ……” और “गुर चरणी जा का मनु लागै दूखु दरदु भृमु ता का भागै …..” एवं “तेग बहादर के चलत भयो जगत को शोक…..” व “हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर…..” जैसे कई शबद गायन कर कॉलोनी की गलियों में भक्ति की सरिता बहाई।
गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेन्द्र सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहब की चवर सेवा की तथा अर्जुन देव मिड्ढा, आशु मिड्ढा एवं नवीन मिड्ढा ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया।
नगर कीर्तन कृष्णा नगर कॉलोनी की विभिन्न गलियों और चौक चौराहों से गुजरा। अंत में गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिउड़ी गेट पहुंचकर मनीष मिड्ढा द्वारा की गई अरदास के साथ सुबह दस बजे समाप्त हुआ।
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि महिला श्रद्धालुओं ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की सवारी के आगे जल छिड़काव कर और झाड़ू लगाकर पूरे रास्ते की साफ सफाई की। सभी चौक चौराहों पर श्रद्धालुओं द्वारा नगर कीर्तन पर पुष्प वर्षा की गई। नमकीन, मिष्ठान प्रसाद, चाय एवं दूध की सेवा कर नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया।
सत्संग सभा के अध्यक्ष अर्जुन देव मिड्ढा ने समूह साध संगत के श्रद्धा भाव के साथ इस नगर कीर्तन में शामिल होने पर खुशी जाहिर की। इसी तरह गुरु घर से जुड़े रहने का आह्वान किया। साथ ही 25 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी गुरुपर्व के उपलक्ष्य में सत्संग सभा द्वारा सुबह सजाए जाने वाले दीवान में इसी तरह बढ़-चढ़कर हाजरी भरने की अपील की।
नगर कीर्तन में द्वारका दास मुंजाल,सुंदर दास मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, हरगोबिंद सिंह, महेश सुखीजा,बिनोद सुखीजा, अनूप गिरधर, नरेश पपनेजा, अशोक गेरा, कवलजीत मिड्ढा, मोहन काठपाल, सुभाष मिड्ढा, लक्ष्मण दास मिढा, पवनजीत सिंह खत्री, मोहन लाल अरोड़ा, रमेश गिरधर, दिनेश गाबा, शेंकी मिढ़ा, कमल धमीजा, कौशिक अरोड़ा, जीवन मिढ़ा, वेद प्रकाश मिढ़ा शामिल थे।
हरीश मिढ़ा, अमरजीत गिरधर, बिनोद सुखीजा, अनूप गिरधर, रमेश पपनेजा, इंदर मिढ़ा, कंवलजीत मिढ़ा, राकेश गिरधर, सूरज झंडई, भूपिंदर सिंह,पवनजीत सिंह खत्री, कमल मुंजाल, महेंद्र अरोड़ा, कमल अरोड़ा, मनीष मल्होत्रा, प्रताप तलेजा, अशोक बजाज, विनय मिड्ढा,सोनू खुराना, बॉबी खत्री, हरविंदर सिंह, उमेश मुंजाल, जसपाल मुंजाल, अजय मुंजाल भी शामिल थे।
इसके अतिरिक्त भरत गाबा, ईशान काठपाल, नीरज सरदाना, रमेश तेहरी, अमन डावरा, गीता कटारिया, गुड़िया मिढ़ा, मंजीत कौर, नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा, रेशमा गिरधर, मीना गिरधर, बिमला मिढ़ा, बंसी मल्होत्रा, मनोहरी काठपाल, अमर मुंजाल, खुशबू मिढ़ा शामिल हुए।
ममता थरेजा, नीतू किंगर, श्वेता मुंजाल, रजनी मक्कड़, गूंज काठपाल, गरिमा अरोड़ा, ऊषा झंडई, किरण अरोड़ा, बबीता पपनेजा, रिशा मुंजाल, मिताली तेहरी,सुषमा गिरधर, अमर मुंजाल, ममता थरेजा, पायल मल्होत्रा, मीना गिरधर समेत अन्य शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


