- जमीन विवाद, सामाजिक मांग एवं धोखाधड़ी से संबंधित मामलों पर कार्रवाई का निर्देश
गणपत लाल चौरसिया
गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन 12 नवंबर को समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान 50 से अधिक नागरिकों ने विभिन्न प्रखंडों से आकर अपनी समस्याएं रखीं। उपायुक्त ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
घाघरा प्रखंड से आए ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में शव दफनाने को लेकर उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। समुदाय द्वारा चपका ढेढ़ोली मौजा की 2.50 एकड़ सरकारी गैरमजरूआ भूमि को कब्रिस्तान के लिए चयनित किया गया है। उपायुक्त ने कल्याण विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
सिसई प्रखंड के ग्राम जलका के ग्रामीणों ने बताया कि गांव की परंपरागत पहनई भूमि को गलत ढंग से अन्य लोगों के नाम दर्ज कर दिया गया है। ग्रामीणों ने मांग की कि यह भूमि रूढ़ि-परंपरा एवं पूजा स्थल के रूप में पुनः गांव को सौंपी जाए। उपायुक्त ने भूमि रिकॉर्ड की जांच का निर्देश दिया अंचल अधिकारी सिसई को इस पर आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए।
गम्हरिया ग्राम के अशोक राम ने बताया कि उनकी फसल को कुछ लोगों द्वारा नष्ट कर चोरी कर ली गई। जान-माल की धमकी दी जा रही है। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को इस पर जांच करने के निर्देश दिए।
गुमला निवासी एक विधवा महिला ने बताया कि उनके हिस्से की जमीन गलत दस्तावेज बनाकर दूसरों के नाम पर कर दी गई है। उन्हें सुरक्षा व आर्थिक सहायता की जरूरत है। उपायुक्त ने मामले की जांच कराने के निर्देश दिए। अगले अंचल दिवस में मामले पर कारवाई करने के निर्देश दिए।
फसिया ढोढरी निवासी रामदेव सिंह ने अपनी खतियानी जमीन पर कब्जा और अवैध प्लॉटिंग की शिकायत की। उपायुक्त ने इस पर त्वरित जांच करने का निर्देश दिया।
बरवेनगर की एक महिला आवेदिका ने बताया कि उनके पिता की जमीन पर उनका वैधानिक अधिकार होते हुए भी विवाद खड़ा किया जा रहा है। उपायुक्त ने अंचलाधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, ताकि पात्रता के अनुसार उचित निर्णय लिया जा सके।
एक अन्य शिकायत चैनपुर प्रखंड की रही, ज्वालेन लकड़ा ने बताया कि उनके साथ नौकरी दिलाने के नाम पर ₹1.60 लाख की ठगी की गई। उपायुक्त ने जांच आरंभ करने का आदेश दिया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


