- कार्यक्रमों का समापन सह पुरस्कार वितरण कल
रांची। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रांची विश्वविद्यालय 11 से 16 नवंबर, 2025 तक विभिन्न शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। इस क्रम में 15 नवंबर को डोरंडा कॉलेज, रांची के सभागार में रांची विश्वविद्यालय द्वारा चयनित प्रतिभागियों के साथ एक कार्यक्रम हुआ। इसकी अध्यक्षता डॉ. ब्रजेश कुमार ने की।
कार्यक्रम में पेंटिंग, भाषण, निबंध प्रतियोगिता के साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय विभागों के छात्र-छात्राओं ने उत्साह, शैक्षणिक परिपक्वता और रचनात्मक प्रतिभा के साथ सक्रिय सहभागिता निभाई।
पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक: डॉ हैप्पी भाटिया, डॉ एमलीन केरकेट्टा, डॉ मनीष चन्द्र टुडू रहें। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. कुमारी उर्वशी, डॉ. मल्लिका कुमारी और डॉ. अंजना कुजूर रहीं। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक में डॉ. भारती द्विवेदी, डॉ सुषमा किरण एक्का, डॉ इसाबेल होरो रहें।
कार्यक्रम में डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस का यह रजत वर्ष हमारे राज्य की सांस्कृतिक चेतना, उसकी जड़ों से जुड़ी पहचान और युवा शक्ति के नये संकल्पों का उत्सव है। आज आयोजित पेंटिंग, भाषण और निबंध प्रतियोगिताएं युवाओं के सृजनात्मक मन, विचार-समृद्धि और अभिव्यक्ति की क्षमता को उजागर करती हैं।
कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था, अनुशासन, तकनीकी समन्वय एवं प्रतिभागियों के निर्वाह में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका महत्त्वपूर्ण रही। डॉ. कंचन मुंडा ने सभी निर्णायकों, एनएसएस स्वयंसेवकों, प्रतिभागियों, आयोजन समिति और उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के टीम लीडर्स क्रमशः संकल्प, आदर्श, आकाश, कंचन, अनुभव, प्रियांशी, रिया, रौशन, बॉबी आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।
डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि 16 नवंबर को राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों का समापन सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम डोरंडा महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


