- कंपनी ने यूएनआईएसईडी के साथ एमओयू पर किया हस्ताक्षर
रांची। सीएमपीडीआई और विज्ञान एवं शैक्षिक विकास ईकाई (यूएनआईएसईडी) के बीच 26 नवंबर को एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इसके तहत रांची, झारखंड के छह सरकारी स्कूलों में ‘‘ट्रांसफामिंग यंग इनोवेटर्स: अटल टिंकरिंग लैब नामक सीएसआर परियोजना के कार्यान्वयन किया जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य इन सरकारी स्कूलों के छात्रों में एसटीईएम (साइंस, टेक्नोलाजी, इंजीनियरिंग एंड मैथेमेटिक्स) शिक्षा को सुदृढ़ और प्रोत्साहित करना है। इसपर 96 लाख रुपये खर्च होंगे।
इस चार वर्षीय कार्यक्रम (2025-2029) में सामानों की खरीदगी, संस्थापना, शिक्षक प्रशिक्षण और प्रयोगशालाओं के लिए तीन वर्षों का परिचालन सहायता प्रदान करना शामिल है।
सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक/सीएसआर नोडल अधिकारी संदीप कुमार भगत और यूएनआईएसईडी की कार्यक्रम निदेशक सुश्री रश्मि कुमारी ने दोनों संगठनों के अधिकारियों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
यह पहल अपने सीएसआर अधिदेश (मैंडेट) के माध्यम से छात्रों को सशक्त बनाने और सीखने के अवसरों में सुधार लाने की सीएमपीडीआई की निरंतर प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


