रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय में हाइक एजुकेशन कंपनी ने एक ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। वर्ष, 2026 के पासिंग-आउट बैच के छात्रों के लिए आयोजित किए गए। इसमें चयनित विद्यार्थियों को 7.62 लाख तक का सालाना पैकेज मिला।
इस प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए, एम कॉम, बीबीए, एसबीपीएम, बी कॉम, बीसीए, एमसीए और बीटेक संकाय के सभी शाखाओं के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इस दौरान विवि के छात्र-छात्राओं को कंपनी के प्रतिनिधियों से सीधे बातचीत करने और नौकरी के अवसरों के बारे में जानने का मौका मिला।
ड्राइव में समूह चर्चा और साक्षात्कार के बाद 21 छात्र इंटरव्यू तक पहुंचे एवं 8 छात्रों का चयन हुआ। कंपनी के द्वारा बीबीए, बी कॉम और बीसीए के छात्र छात्राओं को 6.66 लाख, बीटेक सीएसई को 7.02 लाख और एमबीए के विद्यार्थियों को 7.62 लाख प्रति वर्ष का पैकेज प्रदान किया गया।
एसबीयू के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के डीन हरिबाबू शुक्ला ने हाइक एजुकेशन की टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंपस प्लेसमेंट छात्रों के करियर निर्माण में सहायक साबित होते हैं।
सरला बिरला विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


