कांके चौड़ी बस्ती में बजरंगबली मंदिर पर चला बुलडोजर

झारखंड
Spread the love

  • रातों-रात ढहा दिया गया मंदिर, लोगों में आक्रोश,गरमाया माहौल

पिठोरिया। कांके प्रखंड की चौड़ी बस्ती क्षेत्र में देर रात एक बजे के करीब अज्ञात लोगों ने बजरंगबली के मंदिर को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया। रात के सन्नाटे में हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है।

सुबह जब लोगों ने मंदिर स्थल देखा, तब चारों ओर मलबा बिखरा पड़ा था। बजरंगबली की प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। ग्रामीणों के अनुसार, देर रात एक जेसीबी मशीन लेकर कुछ लोग आए। कुछ ही मिनटों में पूरे मंदिर को जमींदोज कर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण मौके पर जुट गए। लोगों ने प्रशासन से तत्काल कारवाई करने और मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग की। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह मंदिर वर्षों पुराना था। गांव के लोगों की आस्था का केंद्र था। बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के इस तरह मंदिर को ढहाया जाना अत्यंत निंदनीय है।

कांके महावीर मंडल के अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने घटना की निंदा की। कहा कि यह केवल एक धार्मिक स्थल को तोड़ने की नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं की आस्था पर प्रहार है। उन्होंने कहा कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन सड़क पर उतरकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगा।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों की पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। साथ ही मंदिर का पुनर्निर्माण जल्द कराया जाए, ताकि लोगों की धार्मिक भावना को सम्मान मिल सके।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK