नई दिल्ली। शनिवार को भी बांग्लादेश के नरसिंगडी के माधबडी में भूकंप आने के 24 घंटे से भी कम समय में फिर से धरती हिली। बाइपैल में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अर्थक्वेक ऑब्जर्वेशन एंड रिसर्च सेंटर के इंचार्ज प्रोफेशनल असिस्टेंट निजामुद्दीन अहमद ने बताया कि सुबह 10:36 बजे ढाका के बाहरी इलाके बाइपेल इलाके में रिक्टर स्केल पर 3.3 तीव्रता का हल्का भूकंप महसूस किया गया।
इससे पहले शुक्रवार को बांग्लादेश में रिक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए। भूकंप से बड़े पैमाने पर दहशत फैल गई और इमारतों को नुकसान पहुंचा।
मरने वालों में ढाका के चार, नरसिंगडी के पांच और नारायणगंज के एक लोग शामिल हैं। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका में अरमानीटोला में एक बिल्डिंग की छत की रेलिंग गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
इसके अलावा नरसिंगडी में भूकंप के झटके से पांच लोगों की मौत की खबर है। बांग्लादेश मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह 10:38 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई।
इसका केंद्र नरसिंगडी के माधबडी में था। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज ने पुष्टि की है कि 10 घायल लोगों को डीएमसीएच और 10 दूसरे लोगों को शहीद ताजुद्दीन अहमद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
भूकंप के दौरान ढाका यूनिवर्सिटी के कई स्टूडेंट्स घबराहट में बिल्डिंग से कूदने के बाद बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें से कुछ को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा।
नरसिंगडी में 45 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज हुआ, जिनमें से तीन को गंभीर हालत में डीएमसीएच में भेजा गया, जबकि अन्य 10 का इलाज नरसिंगडी के 100 बेड वाले अस्पताल में किया गया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


