सऊदी अरब। सऊदी अरब के मदीना से एक बुरी खबर आ रही है। यहां में एक हादसे में 40 भारतीयों की मौत की खबर है। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने गहरा दुख जताया है। परिवार के प्रति संवेदना जताई है।
जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब में एक भीषण सड़क हादसे में 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका है। यह हादसा उस समय हुआ, जब हज तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस एक तेल के टैंकर से टकरा गई। इसके बाद आग लग गई।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कि मक्का से मदीना जा रहे 42 हज यात्री उस बस में सवार थे, जिसमें आग लग गई। मैंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अबू माथेन जॉर्ज से बात की। उन्होंने विदेश मंत्री से अनुरोध किया कि वे शवों को भारत वापस लाएं। अगर कोई घायल हुआ है तो यह सुनिश्चित करें कि उसे उचित इलाज मिले।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230 व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


