पटना। बिहार में गिरती कानून व्यवस्था से अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। अपराधी बेखौफ हो गए हैं। ताजा मामला भोजपुर जिले का है, जहां शुक्रवार की देर रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई।
बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक रिटायर्ड पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जिले के उदवंतनगर थाना इलाके के कारीसाथ गांव की है।
मृतक की पहचान कारीसाथ गांव निवासी कन्हैया प्रसाद यादव (85) के रूप में हुई है, जो बंगाल पुलिस में हवलदार पद से साल 2006 में रिटायर हुए थे। वह स्वर्गीय जंग बहादुर यादव के बेटे थे।
परिजनों की मानें, तो शुक्रवार की देर रात कुछ अज्ञात लोग घर में घुस आए और सो रहे कन्हैया प्रसाद यादव पर नजदीक से दो गोलियां दाग दीं। एक गोली उनके दाहिने सीने में और दूसरी गर्दन में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंचल कुमार महथा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक के बेटे राज कुमार यादव के मोबाइल पर कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी दी गई थी। दो महीने पहले गांव में युवकों के बीच विवाद भी हुआ था, जिसके बाद दशमी के दिन धमकी दी गई थी कि ‘देख लेंगे’।
पुलिस इस विवाद की भी जांच कर रही है कि कहीं हत्या का कारण पुरानी रंजिश तो नहीं है। मृतक के परिवार में पत्नी दुलारो देवी, एक बेटा राज कुमार यादव और दो बेटियां रंजू देवी और मंजू देवी हैं।
पुलिस ने कहा कि हत्या के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन मामले की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। घटनास्थल से मिले सबूतों और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230