- पुलिस जांच में जुटी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
गुमला। झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के प्रमुख स्थल अल्बर्ट एक्का चौक स्थित पवन जेनरल स्टोर (पंपम दुकान) में बीती रात बड़ी चोरी की घटना हुई है। इस वारदात ने दुकानदारों में दहशत पैदा कर दी है। चैनपुर के प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि यह चोरी मुख्यालय के व्यस्ततम चौक पर हुई है।
दुकान के संचालक पवन साहू ने बताया कि वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। रात को लगभग 1 बजे चोर दुकान की एस्बेस्टस शीट हटाकर अंदर घुसे। दुकान में रखे कुछ कैश चोरी कर लिए।
चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा और उसके स्टोरेज डिवाइस को बुरी तरह से तोड़-फोड़ दिया। इतना ही नहीं, उपकरण को डाक बंगला के समीप स्थित एक कुएं में फेंक दिया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कृष्ण कुमार अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने चुंबक की मदद से कुएं में फेंके गए टूटे हुए सीसीटीवी स्टोरेज डिवाइस को बाहर निकाला। इससे जांच में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है।
चैनपुर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार और थाना प्रभारी कृष्ण कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल का मुआयना किया। दुकान संचालक से विस्तृत जानकारी ली कि क्या-क्या सामान चोरी हुआ है। प्रशासन अब संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। हर पहलू पर गहन जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए। क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK



 
						 
						