- उपायुक्त ने की शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त दिनेश यादव ने शिक्षा विभाग से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा गुरुवार को की। इसमें उपायुक्त ने एक-एक कर विभाग के विभिन्न बिंदुओं पर गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति, सिलेबस कवरेज, विद्यालयों की साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, शौचालय की उपलब्धता, मध्याह्न भोजन का संचालन, विद्यालय में पोषण वाटिका, बच्चों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं, विद्यालयों के भवन निर्माण, पोशाक वितरण समेत अन्य विषयों पर एक एक कर समीक्षा की गई।
शिक्षा विभाग के उक्त समीक्षात्मक बैठक में उपायुक्त द्वारा जिला अंतर्गत सभी विद्यालयों में योजनाओं के बेहतर संचालन के लिए निर्देशित किया गया। प्रत्येक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, स्वास्थ्य जाँच एवं विद्यालय की विधिवत्त साफ-सफाई, विद्युतिकरण, पोषाहार, पोशाक आदि बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने की बात कही गई, ताकि विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
ई-विद्या वाहिनी पोर्टल के अनुसार प्रखंडवार शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति के बारे में पूछी गई। कुछ प्रखंडों के विद्यालयों में ई-विद्या वाहिनी पोर्टल के अनुसार शिक्षकों की उपस्थिति निराशाजनक पाई गई, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक और संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं बीपीओ को शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
इसी प्रकार विद्यार्थियों की उपस्थिति भी विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों में निराशाजनक पाई गई। विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने उपस्थित सभी बीईईओ एवं प्रखंड के बीपीओ/बीपीएम से बारी-बारी शिक्षा विभाग के अंतर्गत चल रही अन्य योजनाओं की भी जानकारी ली गई। कुछ योजनाओं में प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले बीईईओ एवं बीपीओ को उपायुक्त द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई। कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। कार्य असंतोषजनक होने पर कार्रवाई करने की भी बात कही गई।
प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को उपायुक्त ने ससमय कार्यालय आने एवं नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ सभी शिक्षा पदाधिकारी एवं कर्मियों का नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज संबंधित प्रतिवेदन का निरीक्षण करें। संबंधितों का मासिक परिलब्धि भी दर्ज उपस्थिति के अनुरूप ही करें।
पीएम पोषण (मध्याह्न भोजन) योजना अंतर्गत जिला स्तरीय स्टीयरिंग-सह- मॉनिटरिंग कमेटी की बिन्दुवार समीक्षा की गई। इसमें विद्यालयों द्वारा एसएमएस के माध्यम से मध्याहन भोजन संचालन की सूचना उपलब्ध कराने, पीएम पोषण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रखंडवार खाद्यान्न वितरण, पीएम पोषण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 का माहवार ऑन लाईन डाटा एंट्री, प्रखंड स्तरीय स्टीयरिंग-सह-मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक की समीक्षा एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 में किचेन -सह- स्टोर मरम्मत की अद्यतन स्थिति आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
मध्यान भोजन में पोषक आहार एवं पूरक पोषण का वितरण मेनू के अनुसार ही निश्चित रूप से किए जाने की बात कही गई। जिन योजनाओं में पुअर परफॉर्मेंस पाया गया उन्हें उपायुक्त द्वारा शीघ्र लक्ष्य प्राप्ति के लिए निर्देशित किया गया।
विद्यालयों में विद्यार्थियों के नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉक्टर जे एफ केनेडी को विशेष रूप से कैंप लगाकर स्वास्थ्य जांच सिविर चलाने का निर्देश दिया गया। केतार प्रखंड अंतर्गत विद्यालयों में पोषक आहार एवं मध्यान्ह भोजन योजना के तहत खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत की गई।
इस संबंध में केतार प्रखंड अंतर्गत राशन गबन करने की शिकायत भी प्राप्त हुई, जिस पर उपायुक्त ने उक्त संबंध में समुचित कार्रवाई करने की बात कही। यथासंभव स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत का खाद्यान वितरण करने का निर्देश दिया गया।
शिक्षा विभाग के अंतर्गत चल रहे कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर उपायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी जताई गई एवं सभी अपूर्ण कार्य अगली मीटिंग तक निश्चित रूप से शत प्रतिशत कर लेने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवानंद राम, शिक्षा विभाग के डीपीओ, एपीओ, सभी बीईईओ, सभी बीपीओ, एडीएफ, सभी बीपीएम एवं जेई, कुछ शिक्षकगण आदि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK