रांची। राजधानी रांची में तेजी से बढ़ रहे अपराध के ग्राफ के बीच खबर आई है कि, कटहल मोड़ इलाके में बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने एक सीमेंट कारोबारी पर अंधाधुंध फायरिंग की।
बाइक सवार हमलावरों ने कारोबारी को आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां मारीं और मौके से फरार हो गए। घायल कारोबारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना शहर के कटहल मोड़ स्थित शांभवी इंटरप्राइजेज नामक छड़ और सीमेंट की दुकान के पास हुई। कारोबारी की पहचान राधेश्याम साहू के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, राधेश्याम साहू हर दिन की तरह अपनी दुकान के बाहर खड़े थे, तभी बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे। अपराधियों ने बिना कुछ कहे राधेश्याम साहू पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल कारोबारी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
हमसे इस लिंक से जुड़ें