रांची। बड़ी खबर आई है, राजधानी रांची में नकली कफ सिरफ फेंकी मिली है। इसपर स्वास्थ्य मंत्री ने कड़ा रूख अपनाते हुए कार्रवाई का आदेश दिया है। दरअसल, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने नकली और एक्सपायरी दवाइयों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा अभियान शुरू किया है।
रांची और आसपास के इलाकों में नकली कफ सिरप फेंके जाने की सूचना मिलते ही उन्होंने त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया। मंत्री डॉ अंसारी ने कहा कि किसी भी अस्पताल या मेडिकल दुकान में यदि नकली, एक्सपायरी या कोडयुक्त कफ सिरप पाई गई, तो दोषियों का जीना दुश्वार कर दिया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दुकानों को तुरंत सील किया जाएगा। सोमवार की देर रात कुछ दवा माफियाओं ने नकली दवाइयों और कफ सिरप को भूमिगत रूप से फेंकने की कोशिश की थी।
स्थानीय लोगों ने इस संदिग्ध गतिविधि की सूचना स्वास्थ्य मंत्री को दी। मंत्री ने तुरंत जांच का आदेश देते हुए संबंधित पदाधिकारियों को मौके पर भेजा और मामले की पूरी जानकारी मांगी।
डॉ अंसारी ने निर्देश दिया है कि यह पता लगाया जाए कि यह कफ सिरप किस कंपनी की है, इसे यहां किसने फेंका और यह बाजार में कैसे पहुंची। उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने सभी मेडिकल दुकानदारों को चेतावनी दी है कि राज्य में नकली और नशे की कफ सिरप की बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों को जेल भेजा जाएगा।
डॉ अंसारी ने कहा कि यह केवल कानून का मामला नहीं, बल्कि जनता के जीवन और स्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर अपराध है। सरकार इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


