ओडिशा के कटक में भारी बवाल, इंटरनेट बंद, जानें पूरा मामला

अन्य राज्य देश
Spread the love

ओडिशा। हैरान कर देने वाली खबर ओडिशा के कटक से सामने आई है, जहां दुर्गा पूजा का विसर्जन जुलूस निकलते ही दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी और झड़प हो गई।

हालात इतने बिगड़े कि, उपद्रवियों ने पुलिस पर ही धावा बोल दिया। हमले में एक डीसीपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद पूरे इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

सरकार ने 24 घंटे के लिए मोबाइल डेटा और ब्रॉडबैंड सर्विसेज रोक दी है, ताकि सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैले। ये सब 4 अक्टूबर की रात का मामला है, जब भुसानी टाइम पर जुलूस के दौरान बवाल मच गया।

कटक शहर में दुर्गा पूजा का समापन हो रहा था। रात के करीब 1 बजे, एक मूर्ति विसर्जन जुलूस निकल रहा था। तभी अचानक दो गुटों के बीच बहस हो गई। बातें बढ़ीं और फिर पत्थर, बोतलें चलने लगीं।

पुलिस तुरंत बीच-बचाव में कूद पड़ी, लेकिन डीसीपी रिशिकेश खिल्लरी को चोट लग गई। उनके अलावा कई और लोग और पुलिसवाले घायल हुए।

कटक के एडिशनल पुलिस कमिश्नर नरसिंह भोलो ने बताया, हमने तुरंत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सिचुएशन कंट्रोल में है, लेकिन सतर्कता बरतनी होगी। पुलिस ने जुलूस के रूट पर भारी फोर्स तैनात कर दी। छतों पर भी सिपाही, ताकि कोई और बवाल न हो।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *