जमशेदपुर। रविवार की देर शाम नशा के खिलाफ झारखंड के जमशेदपुर की ओलीडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने दो आरोपियों को ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिली थी कि ओलीडीह ओपी क्षेत्र के मुर्दा मैदान के पास भारी मात्रा में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है।
इस पर पुलिस अधीक्षक (नगर) की देखरेख में पुलिस उपाधीक्षक (पटमदा) बचनदेव कुजूर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान दो आरोपियों बबन खान उर्फ शेख बबन और पवन साहू को ब्राउन शुगर और नकद राशि के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से 140 पुड़िया ब्राउन शुगर और 2000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
डीएसपी बचनदेव कुजुर ने बताया कि दोनों आरोपी पूर्व में भी नशा कारोबार से जुड़े रहे हैं और इनके विरुद्ध मानगो, सीतारामडेरा तथा ओलीडीह ओपी में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई नशे के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में बड़ी सफलता है और इससे इलाके में सक्रिय तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले में आगे की पूछताछ जारी है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230