गणपत लाल चौरसिया
गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर अवैध खनन एवं खनिज परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं खान निरीक्षण दल ने 18 अक्टूबर को बिशुनपुर थाना अंतर्गत मौजा हाडुप, पंचायत सेरका में संयुक्त छापेमारी की।
यह कार्रवाई पूर्वाह्न 11 बजे से प्रारंभ हुई, जिसमें पुलिस पदाधिकारी, खान निरीक्षक और पुलिस बल ने सम्मिलित रूप से अवैध बॉक्साइट उत्खनन एवं भंडारण स्थलों का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान महुवापाठ, हाडुप (पंचायत–सेरका) क्षेत्र में लगभग 12 टन अवैध बॉक्साइट भंडारित पाया गया।
स्थानीय लोगों से पूछताछ में किसी व्यक्ति का नाम सामने नहीं आया। जांच में यह भी पाया गया कि उक्त स्थल पर किसी प्रकार की उत्खनन या भंडारण अनुज्ञप्ति उपलब्ध नहीं है। यह पूर्णतः अवैध पाया गया, जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया।
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन से ना केवल सरकारी राजस्व की हानि होती है, बल्कि राष्ट्रीय संपदा का भी क्षरण होता है। बिना वैध पट्टा या अनुज्ञप्ति के खनन एवं भंडारण करना खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा एंव अन्य धाराओं के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।
जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध शीघ्र ही प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में गुरदरी चौरापाठ वन क्षेत्र में वन विभाग की जांच टीम द्वारा भी बॉक्साइट से लदे एक ट्रक को भी जब्त किया गया। विभाग द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है।
जिला खनन पदाधिकारी ने संयुक्त निरीक्षण दल के साथ क्षेत्र का दौरा किया। स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध खनन गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित विभाग निरंतर निगरानी में हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


