Jharkhand : शिक्षकों की प्रोन्‍नति में रुचि नहीं ले रहे शिक्षा पदाधिकारी, इस पत्र से खुलासा

झारखंड
Spread the love

धनबाद (Jharkhand)। सरकारी शिक्षकों की प्रोन्‍नति के मामले में शिक्षा पदाधिकारी रुचि नहीं ले रहें हैं। इसका खुलासा धनबाद जिला‍ शिक्षा अधीक्षक के पत्र से हुआ है। उन्‍होंने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदा‍धिकारी-सह- निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को 4 सितंबर को पत्र लिखा है।

जिला शिक्षा अधीक्षक ने पत्र में लिखा है कि हिन्दी विद्यापीठ, देवघर द्वारा दी जानेवाली उपाधियों यथा प्रवेशिका साहित्यभूषण एवं साहित्यालंकार को कमशः मैट्रि‍क, आईए और बीए के समकक्ष मानकर प्रोन्नती सूची में शामिल करने के लिए प्रतिवेदन की मांग की गई थी, जो अभी तक अप्राप्त है। यह खेद का विषय है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के 10 अगस्‍त, 2023 के पत्र (संख्‍या- 1121) में प्रारंभिक विद्यालयों के वाणिज्य स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों को समाजिक विज्ञान कोटि में प्रोन्नती के लिए मान्यता दी गयी है।

पत्र में जिला शिक्षा अधीक्षक ने लिखा है कि उक्त दोनों यथा हिन्दी विद्यापीठ, देवघर से प्राप्त उपाधियों एवं वाणिज्य स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों से संबंधित प्रतिवेदन कल यानी 5 सितंबर के अपराह्न तक मांगा है। अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को निश्चित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा है।

जिला शिक्षा अधीक्षक ने लिखा है कि विदित हो कि इससे संबंधित अनेकों वाद / अवमाननावाद में उच्च न्यायालय द्वारा आदेश पारि‍त किया गया है, जिसका अनुपालन प्रतिवेदन के आभाव में नहीं हो रहा है। विलम्ब की स्थिति में यदि कोई प्रतिकूल आदेश पारि‍त होता है तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही आपकी होगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।