जमशेदपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के एलान के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग ने 45-घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की घोषणा कर दी है।
इस घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसी क्रम में समाहरणालय सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने चुनाव कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए 15 कोषांग गठित किए गए हैं, जिनके नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी और दिशा-निर्देश सौंप दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 45-घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी के रूप में घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्रा की नियुक्ति की गई है, जबकि सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में सीओ धालभूमगढ़, सीओ घाटशिला और बीडीओ घाटशिला कार्य करेंगे। नामांकन की प्रक्रिया अनुमंडल कार्यालय घाटशिला में संपन्न होगी।
कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन नामांकन की अंतिम तिथि के दस दिन पूर्व तक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मतदान की सभी तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने पर प्रशासन का जोर रहेगा।
वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने बताया कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। क्रिटिकल बूथों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी।
साथ ही अवैध शराब, नगद, उपहार या अन्य साधनों के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिशों पर रोक लगाने के लिए जिले में 16 चेकनाका बनाए जा रहे हैं, जिनमें 10 इंटर-स्टेट, 5 इंटर-डिस्ट्रिक्ट और 1 शहरी क्षेत्र में शामिल है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230