Jharkhand: सारंडा जंगल में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र लश्कर शहीद

झारखंड
Spread the love

चाईबासा। अभी-अभी दुखद खबर आई है, झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में हुए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र लश्कर शहीद हो गए।

मालूम हो कि, जराईकेला थाना क्षेत्र के समठा में शुक्रवार शाम नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र लश्कर शनिवार सुबह शहीद हो गए। इस घटना में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर और एक सब-इंस्पेक्टर समेत तीन जवान घायल हुए थे।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम सारंडा के बीहड़ जराईकेला के समठा इलाके में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान यह विस्फोट हुआ। घात लगाए नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया, जिसकी चपेट में आकर सीआरपीएफ 60 बटालियन के तीन जवान घायल हो गए।

घायलों में सीआरपीएफ 60 बटालियन के इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर रामचंद्र गोगई और हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र लश्कर शामिल थे। तीनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इंस्पेक्टर को बेहतर उपचार के लिए राउरकेला के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि एसआई रामचंद्र गोगई और हेड कॉन्स्टेबल लश्कर का भी इलाज जारी था।

इसी दौरान शनिवार की सुबह गंभीर रूप से घायल हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र लश्कर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिस इलाके में विस्फोट हुआ,  उस इलाके में मार्च से लेकर अब तक हुए ब्लास्ट में तीन जवान शहीद हो चुके हैं और नौ जवान घायल हुए हैं। 

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

से इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK