आईपीएस की झारखंड शाखा का वार्षिक सम्‍मेलन रिनपास में कल

झारखंड
Spread the love

रांची। भारतीय मनोचिकित्सा संगठन (आईपीएस) की झारखंड शाखा का 23वां वार्षिक सम्मलेन 11 अक्टूबर, 2025 को रिनपास में होगा। इस वर्ष सम्मलेन का विषय ‘अधिकार आधारित मानसिक स्वस्थ के माध्यम से समुदायों में परिवर्तन’ है। सम्मलेन की अध्यक्षता रिम्‍स के साइकाइट्री विभाग के प्रमुख प्रोफेसर (डॉक्टर) अजय बाखला करेंगे।

इस अवसर पर एक अभ्यास संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें मानसिक रोगो के विविध पहलुओ पर चर्चा और संशोधन के पेपर्स पढ़े जायेंगे। अवार्ड पेपर्स, फ्री पेपर्स, पोस्टर प्रेजेंटेशन और पैनल चर्चा का भी आयोजन किया जायेगा।

सम्मलेन में देश-विदेश के मनोचिकित्सा विशेषज्ञ, विभिन्न मेडिकल कॉलेज के स्नातक और स्वास्थकर्मी सम्मिलित होंगे। पैनल डिस्कशन में राज्य के अनुभवी मनोचिकित्सकों की भागीदारी अपेक्षित है। इस चर्चा में सभी एक्सपर्ट्स मानसिक सेवा को सशक्त करने पर चर्चा करेंगे।

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की सहायता से किस तरह मानसिक रोगों का इलाज जन मानस तक पहुंचे, इस बारे में भी एक व्याख्यान सम्‍मेलन में होगा। गैर सरकारी संगठन ‘एकजुट’ द्वारा बनायीं गयी मानसिक रोगो पर डॉक्युमेंटरी का प्रदर्शन भी किया जाएगा। सम्मलेन एवं कार्यशाला का आयोजन भारतीय मनोचिकित्सा संगठन की झारखंड शाखा, सीआईपी पूर्व छात्र संघ और रिनपास के सहयोग से किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK