उच्च विद्यालय का निरीक्षण, उपस्थिति व शिक्षण व्यवस्था पर जताई चिंता

झारखंड
Spread the love

गणपत लाल चौरसिया

गुमला। जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खां ने उच्च विद्यालय, टोटो का औचक निरीक्षण 29 अक्‍टूबर को किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों से संवाद कर बोर्ड परीक्षा की तैयारी संबंधी सुझाव दिए। उन्हें नियमित अध्ययन और प्रश्नपत्र आधारित अभ्यास की सलाह दी।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रोजेक्ट इंपैक्ट एवं रेल टेस्ट की प्रगति, शिक्षक एवं छात्र उपस्थिति, वर्ग कक्षों की स्थिति, पेयजल, शौचालय, स्मार्ट क्लास और लाइब्रेरी जैसी आधारभूत सुविधाओं की भी बारीकी से जांच की।

श्री खां ने बताया कि विद्यालय में 812 नामांकित विद्यार्थियों में से मात्र 365 उपस्थित पाए गए, जो अत्यंत चिंताजनक है। कई कक्षाओं में सिलेबस समय पर पूर्ण नहीं होने और कक्षा 11 एवं 12 में शिक्षकों की अनुपलब्धता पर भी गंभीर असंतोष व्यक्त किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि विद्यालय का नवनिर्मित भवन अब तक हैंडओवर नहीं हुआ है, जिससे शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। जिला शिक्षा अधीक्षक ने तत्काल उपस्थिति सुधार, सिलेबस की त्वरित पूर्ति और शिक्षक प्रतिनियोजन की व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

श्री खां ने कहा कि विद्यालयों की गुणवत्ता सुधारना जिला शिक्षा विभाग की प्राथमिकता है। इसके लिए निरंतर निगरानी एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK