नई दिल्ली। रेलवे में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है, रेलवे में शानदार वैकेंसी निकली है, 60,000 रुपये सैलरी होगी। इसके अलावे तमाम सुविधाएं।
अगर आप रेलवे में जूनियर इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो ये खबर आपके बेहद काम की है। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जेई भर्ती परीक्षा के लिए आज (शुक्रवार) से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट के पदों के लिए आज (31 अक्टूबर) आवेदन विंडो खोल दी है।
अगर आप भी इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इससे पहले इस भर्ती परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी हासिल कर लें। इससे आपका काम आसान हो जाएगा।
जानें आयु सीमा?
रेलवे की इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल होती है और अधिकतम आयु सीमा 36 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 है।
जानें कितनी होगी सैलरी?
इस साल इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 2,569 पोस्ट पर भर्ती होगी। इस पद पर चुने जाने वाले कैंडिडेट्स को पे लेवल 6 के अनुसार सैलरी मिलेगी। चुने गए कैंडिडेट्स को 35,400 रुपये का बेसिक पे मिलेगा। इसके अलावा कई सारी सुविधाएं और भत्ते मिलेंगे। ऐसे में सैलरी करीब 40,000-50,000 रुपये के करीब हो सकती है।
जानें आवेदन शुल्क?
इस भर्ती परीक्षा के लिए सभी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क सभी के लिए अलग-अलग है। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। वहीं एसससी, एसटी, ईबीसी, महिला और ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।
ऐसे करें अप्लाई?
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
 यहां होमपेज पर वैकेंसी वाली लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें और फिर इस डिटेल के साथ लॉगिन करें।
- अब अपना फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा करें।
- अंत में कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK



 
						 
						