- नव नियुक्त युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद
गुजरात। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर के 40 स्थानों पर 24 अक्टूबर, 2025 को आयोजित रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नव-नियुक्तों को 51 हजार से अधिक नियुक्ति-पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने विशेष वीडियो संदेश के माध्यम से नव-नियुक्तों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस कड़ी में डाक विभाग के तत्त्वावधान में अहमदाबाद में सरदार पटेल नेशनल मेमोरियल प्रेक्षागृह में रोज़गार मेले का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती निमुबेन जयंतिभाई बांभनिया, राज्य मंत्री (भारत सरकार), उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने महापौर श्रीमती प्रतिभाबेन जैन, विधायक कौशिकभाई जैन, उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव संग दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
अहमदाबाद में डाक विभाग, रेलवे, आयकर, वित्तीय सेवाएं, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण इत्यादि के नव-नियुक्त युवा अभ्यर्थी रोजगार मेला में शामिल हुए। श्रीमती निमुबेन जयंतिभाई बांभनिया, राज्य मंत्री (भारत सरकार) ने नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र सौंप कर उनके सुखद भविष्य की कामना की।
समारोह के दौरान 29 महिला अभ्यर्थियों सहित कुल 155 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। नव नियुक्त अभ्यर्थियों ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त कर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह अवसर उनके जीवन का स्वर्णिम अध्याय है, जो उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देगा।
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्रीमती निमुबेन जयंतिभाई बांभनिया ने कहा कि देशभर में आज आयोजित इस ‘रोजगार मेला’ ने युवाओं के जीवन में नई रोशनी लेकर आई है और उन्हें दीपावली का एक अनमोल उपहार प्रदान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अक्टूबर, 2022 से निरंतर आयोजित यह रोजगार मेला बदलते भारत की नई तस्वीर प्रस्तुत कर रहा है, एक ऐसा भारत, जो अवसरों से भरा हुआ भारत है। देश के युवाओं का आत्मविश्वास मजबूत करना हमारा संकल्प है।
उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस रोज़गार मेले के अवसर पर प्राप्त होने वाला नियुक्ति पत्र सिर्फ एक कागज या दस्तावेज मात्र नहीं है, बल्कि जीवन भर देश की सेवा करने का संकल्प लेने का एक सुनहरा अवसर है। देश के भविष्य के रूप में लोगों को युवाओं से काफी आशाएं हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


