रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के ढोरी क्षेत्र के तत्वावधान में स्पेशल कैंपेन 5.0 के अंतर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरुकता बढ़ाना था।
प्रतियोगिता में स्कूल के विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने भाग लिया। अपनी रचनात्मकता, विचारशीलता और लेखन कौशल के माध्यम से यह संदेश दिया कि जिम्मेदार नागरिक बनकर ही हम एक सुरक्षित, स्वच्छ और समृद्ध समाज का निर्माण कर सकते हैं। बच्चों ने ना केवल पर्यावरण की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया, बल्कि अपने लेखों में समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में कदम उठाने की प्रेरणा भी दी।
इस अवसर पर सीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी और स्कूल प्रशासन के लोग मौजूद थे। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में सकारात्मक सोच और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देने का सबसे प्रभावी तरीका है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपने विचार साझा किए और पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और समाजसेवा के महत्व को समझने का अनुभव प्राप्त किया। आयोजकों ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों के व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व कौशल और रचनात्मक क्षमता को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें स्थायी और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करती है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK