Bihar: शहाबुद्दीन के गढ़ में खूब दहाड़े योगी, मचा बवाल

बिहार देश
Spread the love

सीवान। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बिहार पहुंचे। शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान पहुंचे सीएम योगी ने सीवान के रघुनाथपुर में चुनावी सभा की। यह वही इलाका है, जिसे कभी शहाबुद्दीन का गढ़ कहा जाता था।

सीएम योगी जैसे ही मंच पर पहुंचे, उनका स्वागत “बुलडोजर मॉडल जिंदाबाद” के नारों से हुआ। मौके पर बुलडोजर की मौजूदगी खुद इस बात का प्रतीक था। योगी आदित्यनाथ का सीधा संदेश अपराध और माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई था।

मुख्यमंत्री योगी ने अपने 22 मिनट के भाषण में आरजेडी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और शहाबुद्दीन परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मुझे आश्चर्य हुआ जब मैं रघुनाथपुर आया।

यहां से आरजेडी ने जो प्रत्याशी दिया है, वह देश-दुनिया में अपनी आपराधिक प्रवृत्ति के लिए जाना जाता है। नाम भी देखिए- ओसामा शहाब! शहाबुद्दीन के बेटे का जैसा नाम, वैसा ही काम।”

उन्होंने आगे कहा, “ये वही लोग हैं, जो कभी बाबर और औरंगजेब की मजारों पर सजदा करते थे। कांग्रेस हो या आरजेडी ये माफियाओं को गले लगाते हैं, अपराधियों को संरक्षण देते हैं। लेकिन जनता अब इन्हें पहचान चुकी है।”

योगी ने आरजेडी पर परिवारवाद और माफियाराज का आरोप लगाते हुए कहा, “2005 से पहले सबका साथ नहीं, परिवार का विकास होता था। आरजेडी की सोच अब भी वहीं अटकी है। वे बिहार को फिर से जंगलराज में धकेलना चाहते हैं।”

सीएम योगी ने यूपी के ‘बुलडोजर मॉडल’ का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। “जो कानून से बच जाता है, उसको यूपी का बुलडोजर पकड़ लेता है।”

राम मंदिर मुद्दे पर भी योगी ने कांग्रेस और आरजेडी को घेरा। बोले, “कांग्रेस कहती थी, राम तो हुए ही नहीं। आरजेडी ने राम मंदिर के रथ को रोका था। ये वही लोग हैं, जो आज भी मां जानकी के मंदिर के विकास का विरोध करते हैं।”

सभा के अंत में उन्होंने जनता से अपील की। “बिहार को फिर से माफिया राज नहीं, डबल इंजन की सरकार चाहिए।”  बता दें कि, सीवान की इस सभा में योगी का लहजा सख्त था। योगी का संदेश भी साफ था कि अपराध, परिवारवाद और नक्सलवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई अब बिहार तक पहुंच चुकी है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK