विश्वजीत कुमार रंजन
विशुनपुरा (गढ़वा)। उपायुक्त के आदेश पर विशुनपुरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में अंचल दिवस का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी राहुल सिंह, अंचल निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, राजस्व उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, अंचल सहायक अमल सिंह, सत्यम सिंह सहित कई अंचल कर्मी मौजूद थे। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में पहुंचे।
अंचल दिवस में भूमि सीमांकन, लगान अद्यतन, दखल-कब्जा, जमीन का उत्तराधिकार और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण जैसे मामलों से संबंधित आवेदन ग्रामीणों की ओर से दिए गए। मौके पर 4 आवेदन प्राप्त हुए।
हालांकि संबंधित दूसरे पक्ष की अनुपस्थिति के कारण किसी भी मामले का तत्काल निपटारा नहीं हो सका। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि अगले थाना दिवस या अंचल दिवस में संबंधित पक्ष अवश्य उपस्थित हों, ताकि मामलों का निष्पक्ष समाधान किया जा सके।
अधिकारियों ने कहा कि अंचल दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर सुनना और शीघ्र समाधान करना है। इससे लोगों को जिला मुख्यालय तक बार-बार जाने की परेशानी से राहत मिलती है।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि भूमि विवाद या शिकायतें समय पर आवेदन के माध्यम से अंचल दिवस में प्रस्तुत करें, ताकि त्वरित निष्पादन हो सके।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


