महिला ने तेजस्वी यादव समेत कई राजद नेताओं पर करायी प्राथमिकी दर्ज, गरमाई बिहार की राजनीति

बिहार देश
Spread the love

दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले यहां की राजनीति में हलचल मचाने वाली एक बड़ी खबर दरभंगा से सामने आई है। सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली गुड़िया देवी ने नाम की महिला ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा और कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मस्कुर अहमद उस्मानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

महिला गुड़िया देवी का आरोप है कि उनसे माई बहन योजना का फॉर्म भरवाने के नाम पर 200 रुपये लिए गए। इस योजना में 2500 रुपये का लाभ देने का दावा किया गया था।

महिला का कहना है कि फॉर्म भरते समय उनका आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर भी ले लिया गया। उनका आरोप है कि इस योजना को नेताओं के नाम पर चलाया जा रहा था और भोली-भाली महिलाओं को गुमराह किया जा रहा है।

शिकायत के आधार पर सिंहवाड़ा थाना पुलिस ने तेजस्वी यादव, संजय यादव, ऋषि मिश्रा और मस्कुर अहमद उस्मानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि वास्तव में यह कोई ठगी की घटना है या फिर नेताओं के नाम का राजनीतिक साजिश के तहत इस्तेमाल किया गया है।

पुलिस के अनुसार आरोपों की सच्चाई सामने आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। इस एफआईआर ने दरभंगा ही नहीं, पूरे बिहार की राजनीति को गर्मा दिया है।  

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK