- मुआवजा भुगतान और सुरक्षा की मांग
- भू-अर्जन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। जिले के मेराल प्रखंड की तिसरटेटूका पंचायत के ग्रामीण हाथियों के बढ़ते आतंक से परेशान होकर मुआवजा और सुरक्षा की मांग को लेकर जिला प्रशासन के दरवाजे पहुंचे। ग्रामीणों ने विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी से गुहार लगाई, जिस पर विधायक ने त्वरित पहल करते हुए अपने प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी के नेतृत्व में प्रभावित ग्रामीणों को जिला प्रशासन के समक्ष भेजा।
डीसी की अनुपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि ने ग्रामीणों के साथ जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि बीते तीन-चार वर्षों से हाथियों ने तिसरटेटूका पंचायत के बहेरवा, बानाजांघ, कोलोदोहर, गेरूआसोती, टेटूका कला, टेटूका खूर्द, पेंदली और जमुआ सहित कई गांवों में भयावह स्थिति उत्पन्न कर दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के हमले में बहेरवा निवासी रमेश परहिया की मौत हो चुकी है। कई ग्रामीणों के कच्चे मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, एक ही रात में तीन से चार एकड़ में लगे धान की फसल बर्बाद कर दी गई।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और वन विभाग से तत्काल मुआवजा भुगतान करने के साथ-साथ हाथियों के आतंक से स्थायी समाधान की मांग की है।
ज्ञापन में पंचायत की मुखिया मनीषा देवी, लाला भुईया, विक्रम कुमार, सुखदेव भुईया, शंभू यादव, राजेश्वर राम, सीमा देवी, समुद्री देवी, फुलमतिया देवी, नेजाम अंसारी, मोहन भुईया, सुनीता देवी, बिगु साह, सुरेंद्र राम, वीरेन्द्र भुईया सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर शामिल हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK