जितिया पर्व के दिन 2 बेटे की मौत, मचा कोहराम

बिहार देश
Spread the love

पटना। दर्दनाक सड़क हादसे की खबर पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां बंडोह मोड़ के पास रविवार दोपहर स्कूटी सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि दोनों के शव टैंकर के पहियों के नीचे बुरी तरह कुचल गए और पहचान मुश्किल हो रही थी।

मृतकों की पहचान होने के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया और रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल और गौरीचक थाना पहुंचे। मृतकों की पहचान ट्रैफिक थाना में तैनात बाली गांव निवासी सिपाही सतीश कुमार के 17 वर्षीय पुत्र वैभव राज और जहानाबाद निवासी 18 वर्षीय सूरज कुमार पिता धनंजय शर्मा के रूप में हुई है।

सूरज अपने मौसा रामप्रवेश सिंह के घर रहकर पढ़ाई करता था। दोनों लड़के एक साथ पढ़ने जाते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के मौसम में मसौढ़ी से पटना की ओर तेज रफ्तार से जा रहे टैंकर ने विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सीधे टैंकर के नीचे आ गए। टैंकर धक्का मारने के बाद मौके से भाग गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने वायरलेस के जरिए संदेश भेजा। गोपालपुर थाना पुलिस ने संपतचक क्षेत्र में टैंकर को पकड़ लिया और चालक को हिरासत में लिया।

हादसे के बाद दोनों शव और क्षतिग्रस्त स्कूटी हाईवे पर पड़ी रही, जिससे पटना–गया रोड पर लंबा जाम लग गया। कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी और यात्री घंटों परेशान रहे। घटना स्थल पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने पुलिस और प्रशासन की लापरवाही पर आक्रोश जताया और काफी देर तक शवों को हटाने नहीं दिया।

मातम का दृश्य और भी मार्मिक तब बना, जब वैभव राज की मां ने उसी दिन बेटे की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए जितिया व्रत रखा था। जैसे ही हादसे की खबर परिवार तक पहुंची, मां बेहोश हो गईं। पिता सतीश कुमार पटना में ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैं। उन्होंने रोते-बिलखते बताया कि वैभव राज अपने दोस्त सूरज कुमार के साथ कपड़ा लाने जा रहा था।

वैभव राज दो भाइयों में बड़ा था। रामप्रवेश सिंह भी पूरी तरह टूट चुके थे और बार-बार पूछ रहे थे कि आखिर उनकी क्या गलती थी कि दोनों लड़कों की जान चली गई। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK