विजयदशमी मेले की तैयारियों का जायजा लिया केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

  • संरक्षक बलराम साहू एवं कार्यकारी अध्यक्ष निश्चय वर्मा पहुंचे मेला मैदान

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिला में विजयदशमी की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के नेतृत्व में मेला मैदान को सजाया जा रहा है। श्रद्धालुओं को मेला मैदान तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो, इसके लिए पहुंच पथ का निर्माण कराया जा रहा है।

इस निमित्त तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक पूर्व डिप्टी चेयरमैन बलराम साहू एवं कार्यकारी अध्यक्ष निश्चय वर्मा बक्शीडीपा स्थित मेला मैदान पहुंचे। मेला में विधि व्यवस्था संबंधित एवं रावण दहन कार्यक्रम के लिए बनाए जा रहे रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले का निरीक्षण किया।

इस मौके पर संरक्षक बलराम साहू ने कहा कि विजयदशमी का यह मेला लोहरदगा जिले का सबसे बड़ा मेला है। इसमें लाखों श्रद्धालु आते हैं। यह सनातन समाज के साड़ियों की परंपरा का प्रतीक है।

मौके पर उपस्थित केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष निश्चय वर्मा ने कहा कि केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत लकड़ा के नेतृत्व में विजयादशमी के त्यौहार को धूमधाम से मनाने के लिए आकर्षक आतिशबाजी होगी।

बंगाल एवं बिहार के कारीगरों द्वारा विशाल रावण, कुंभकरण एवं मेघनाथ का निर्माण कराया जा रहा है। यह मेले में आए हुए दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। इसके साथ ही छोटानागपुर की परंपरा के अनुरूप खोड़हा दलों के द्वारा पारंपरिक वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

मेला में आए दर्शकों के लिए हर प्रकार की सुविधा का ध्यान रखते हुए पार्किंग, मोबाइल टॉयलेट्स, पेयजल, सूचना केन्द्र आदि की व्यवस्था की गई है।

इस मौके पर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक गोपी कृष्ण कुमार, उपाध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ कुणाल, अभिषेक सिंह, अमित वर्मा, रुद्र कुमार, सौरभ आर्य, प्रकाश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK