स्कूल आने और जाने के क्रम में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करेंगे शिक्षक

झारखंड
Spread the love

  • बायोमैट्रिक हाजिरी नहीं बनाने वाले एक सौ से अधिक शिक्षकों को नोटिस

गणपत लाल चौरसिया

गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने जिले के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी श्रेणी के शिक्षकों व अन्य कर्मियों के समय पर विद्यालय पहुंचने का निर्देश दिया है। समय पर पाठयक्रम पूरा करने के सख्त निर्देश देते हुए सभी को विद्यालय पहुंचने एवं छुट्टी के बाद विद्यालय से निकलते समय बायोमैट्रिक अटेंडेंस सुनिश्चित किए जाने का आदेश दिया है।

जानकारी हो कि विभाग द्वारा सभी ई-विद्यावाहिनी एप्लिकेशन के माध्यम से सभी की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने की पूर्व से ही व्यवस्था है। इसके लिए विद्यालयों में टैब, अटेंडेंस डिवाइस आदि की व्यवस्था सहित विद्यालय, प्रखंड एवं जिला स्तर पर लॉगिन एक्सेस दिया गया है। सभी शिक्षकों के लिए किसी भी प्रकार के अवकाश के लिए पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन देने एवं ऑनलाइन अप्रूवल की व्यवस्था कराई है। हालांकि जिले में बायोमैट्रिक उपस्थिति का औसत संतोषजनक नहीं है।

वर्तमान में इसे बढ़ाने के लिए उपायुक्त द्वारा जिला एवं प्रखंड स्तर पर शिक्षा अधिकारियों सहित परियोजना के कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखापाल, एमआईएस, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि का दल बनाते हुए कार्ययोजना निर्धारित की है। उपायुक्त के द्वारा जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रतिदिन सुबह बायोमैट्रिक उपस्थिति का एनालिसिस करने और उसके लिए एक दिन पूर्व के आंकड़ों के उपयोग के निर्देश के साथ डेटा आधारित मॉनिटरिंग द्वारा अनुशासन एवं व्यवहार सुधार की रणनीति पर कार्य के लिए निर्देशित किया गया है।

उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय दल द्वारा सभी कार्यरत शिक्षक/ कर्मी के ई-विद्यावाहिनी में रजिस्ट्रेशन की जांच करते सभी को जोड़ने और सेवानिवृत/ मृत/स्थानांतरित शिक्षक/ कर्मी का नाम हटाने की करवाई की जाएगी। जिला स्तर पर गठित दल द्वारा एक सप्ताह में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन से कोई छूटे नहीं हैं। हटाने लायक सभी नाम हटा दिए गए हैं।

उपायुक्त द्वारा डेटा आधारित मॉनिटरिंग के क्रम में जिला एवं प्रखंड स्तर पर साप्ताहिक एवं मासिक रूप से आयोजित होने वाले सभी समीक्षा बैठकों में इसे भी अनिवार्य रूप से देखने सहित लगातार अनुपस्थिति पर सख्त कारवाई, शत प्रतिशत/ सर्वाधिक बायोमैट्रिक उपस्थिति वाले विद्यालय/ शिक्षक के सकारात्मक प्रोत्साहन हेतु बैठकों में सम्मान एवं उनके नाम विद्यालय/ प्रखंड/ संकुल के नोटिस बोर्ड में प्रदर्शित करने के लिए निदेशित किया गया है।

सामुदायिक स्तर पर भी शिक्षकों की मासिक उपस्थिति विवरण अभिभावक शिक्षक बैठक और विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में साझा करने का सुझाव दिया गया है। उपायुक्त द्वारा 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले मामलों में तत्काल चेतावनी पत्र निर्गत करने एवं पुनरावृति होने पर कारण बताओ नोटिस जैसी कार्रवाई के लिए कहा गया है।

उपायुक्त द्वारा शिक्षकों की वास्तविक समस्याओं वाले मामलों की व्यक्तिगत समीक्षा सहित जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों, बीआरपी, सीआरपी आदि को नियमित रूप से विद्यालयों के भ्रमण करने के लिए कहा गया है।

जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी को शत प्रतिशत बायोमैट्रिक उपस्थिति एवं अवकाश की स्थिति में अनिवार्य ऑनलाइन आवेदन के लिए निर्देश दिया गया है। सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, मैसेंजर और बीआरसी के पदाधिकारी/कर्मियों को कहा गया है कि उपायुक्त के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें। बिना समुचित जांच के किसी स्तर पर यदि आदेश का उल्लंघन कर अनियमित रूप से वेतनादि की निकासी की जाएगी तो संबंधी व्यक्ति स्वयं जवाबदेह होंगे।

ज्ञात हो कि उपायुक्त द्वारा 9 सितंबर को जिला समाहरणालय में सरकारी उच्च एवं प्लस टू विद्यालय में शिक्षकों को बैठक कर समय पर सिलेबस पूरा करने एवं बायोमैट्रिक उपस्थिति की समीक्षा में निर्देश दिए गए थे। उपायुक्त के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 11 सितंबर, 2025 की बायोमैट्रिक उपस्थिति की जांच कर जिले में एक सौ से भी अधिक शिक्षकों के बायोमैट्रिक नहीं बनाए जाने के संबंध में स्पष्टीकरण भी पूछा है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK