- सीएम उत्कृष्ट जिला कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय में पीटीएम आयोजित
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। सीएम उत्कृष्ट जिला कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय में 13 सितंबर को शिक्षक-अभिभावक दिवस के आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है। छात्र-छात्राएं देश के भविष्य होते हैं। एक शिक्षक को अपने विद्यालय में एयर माता-पिता, अभिभावकों को अपने घर मे पढ़ाई का माहौल तैयार करना चाहिए।
डॉ ताराचंद ने कहा कि कोई भी माता-पिता अपने बच्चों के परीक्षा परिणाम की तुलना अन्य बच्चों से ना करे और ना ही रिजल्ट को लेकर अनावश्यक दबाव बनाए। 10वीं बोर्ड की परीक्षा के बाद भी बच्चे मेहनत कर अपनी पढ़ाई बेहतर कर अपना करियर बना रहे हैं। कोई भी अभिभावक समाज के दूसरे बच्चों से तुलना कर अपने बच्चे को हतोत्साहित ना करें, बल्कि उसे थोड़ी आजादी दें। ताकि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके।
उपायुक्त ने कहा कि एक बच्चे के लिए पहला गुरु उसके माता-पिता ही होते हैं। पहले के समय मे आज सरकारी विद्यालयों में सुविधाएं बढ़ी हैं। बच्चे बेहतर कर रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक महीने शिक्षक-अभिभावक बैठक हो। इससे बच्चों में किसी प्रकार की कमी का पता चल सकेगा और उस कमी को दूर किया जा सकेगा।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, शिक्षक, अभिभावक व छात्राएं उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK