विश्वजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा)। जिले के बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत शंकर मोड़ स्थित विद्या भारती हाई स्कूल, प्रज्ञा मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर, बाल शिक्षा निकेतन स्कूल एवं संगम कोचिंग सेंटर में शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर छात्रों-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। सभी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके बताए आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि प्रमुख दीपा कुमारी, शिक्षक दयानन्द यादव, सुरेंद्र कुमार यादव, नवल किशोर गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता एवं बीडीसी प्रतिनिधि भुनेश्वर राम उपस्थित थे। मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य और गीत ने कार्यक्रम को और भव्य बना दिया।
इसी दौरान विद्या भारती हाई स्कूल सह प्रज्ञा मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर में पत्रकार एवं शिक्षक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में लगातार योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रमुख दीपा कुमारी ने गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
मौके पर प्रमुख दीपा कुमारी ने कहा कि शिक्षा ही समाज की असली ताकत है। शिक्षक भविष्य निर्माण की नींव होते हैं। उनके बिना समाज अधूरा है। आज हमारे बच्चे जिस मुकाम तक पहुंच रहे हैं, उसमें शिक्षकों का सबसे अहम योगदान है। मैं उन सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करती हूं, जो निःस्वार्थ भाव से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को संवारने में लगे हैं।
अतिथि नवल किशोर गुप्ता ने कहा कि शिक्षक दिवस हमें गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर देता है। गुरु बिना ज्ञान संभव नहीं है। ज्ञान ही मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। आज की पीढ़ी को चाहिए कि वे अपने शिक्षकों का सम्मान करें। उनके बताए मार्ग पर चलकर जीवन में सफलता हासिल करें।
कक्षा 11 की छात्रा आंशु कुमारी ने कहा कि शिक्षक हमारे सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। आज जो भी सीखते हैं, उसी से भविष्य का रास्ता तय होता है। कक्षा 11 की छात्रा काजल चंद्रा ने कही कि गुरु के बिना शिक्षा अधूरी है। वे हमें सिर्फ किताबों का ज्ञान ही नहीं देते बल्कि अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा भी देते हैं।
कक्षा 11 के छात्र अभिषेक कुमार ने कहा कि हम अपने शिक्षकों के आभारी हैं, जिन्होंने हमें कठिन समय में भी पढ़ाई के लिए हमेशा प्रेरित किया। जहां अच्छे प्रदर्शन करने पर स्नेहा गुप्ता, नैना कुमारी, सीमा ग्रुप कर्मा नृत्य, रूपा ग्रुप इत्यादि को पुरुस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर विद्या भारती हाई स्कूल सह प्रज्ञा मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर के निर्देशक अशोक कुमार मेहता, शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार, बिनोद कुमार गुप्ता, उमेश गुप्ता, राजाराम चंद्रवंशी, संगम कोचिंग सेंटर के निर्देशक संजय विश्वकर्मा, संचालक लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, बाल शिक्षा निकेतन के शिक्षक प्रभु चंद्रवंशी, रविंद्र प्रताप देव, बाल विकास स्कूल के अध्यापक भोलानाथ साहू, आरआरपीडी हाई स्कूल के शिक्षक विश्वनाथ प्रताप देव, सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के निर्देशक मुकेश कुमार चंद्रवंशी, शिक्षक अनरूद कुमार, अरविन्द कुमार, रंजीत कुमार सहित क्षेत्र के अन्य शिक्षक, सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK



 
						 
						