एसडीएम ने अवैध शराब को लेकर माझिआंव में की छापेमारी, दो भट्टियां ध्वस्त

झारखंड अपराध
Spread the love

  • 20 क्विंटल अर्धनिर्मित शराब विनष्ट

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। सदर एसडीएम संजय कुमार ने मझिआंव थाना अंतर्गत रामपुर गांव में शुक्रवार को औचक छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण के एक बड़े अड्डे को ध्‍वस्‍त कर दिया। एसडीएम को विभिन्न स्रोतों से मझिआंव क्षेत्र में अवैध शराब के बड़े स्तर पर कारोबार की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थीं। बीते बुधवार को “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम के दौरान भी कई समाजसेवकों ने अवैध शराब निर्माण को लेकर चिंता जताई थी।

संजय कुमार ने अपने निजी सुरक्षा कर्मियों की मदद से मझिआंव मेराल रोड स्थित रामपुर गांव की पहाड़ी तलहटी में अवैध महुआ शराब निर्माण के एक बड़े अड्डे को ध्वस्त कर दिया। एसडीएम ने बताया कि काफी दूर तक कच्चे रास्ते से होकर वहां जाना पड़ा। भनक लगते ही अवैध शराब निर्माण कारोबारी पहले ही भाग खड़े हुए।

छापेमारी देखकर बस्ती टोला के लोग भी अपने अपने घरों में चले गए। इसलिए शराब कारोबारियों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिली। निकट गांव के बुजुर्गों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त अवैध भट्ठियां किसी ओमप्रकाश, अखिलेश और रामजीवन के द्वारा संयुक्त रूप से चलायी जा रही हैं। इस संदर्भ में जांच के बाद तीनों पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए उत्पाद अधीक्षक को मौके से ही एसडीएम द्वारा बोला गया है।

सर्च अभियान के दौरान झाड़ियों के बीच से धुआं उठता दिखा। जैसे ही वहां जाकर देखा गया तो जलती हुई भट्ठी में शराब बनती हुई मिली। निर्मित शराब को कंटेनर सहित नाले में फेंक दिया गया।

वहीं 10 बडे़ ड्रमों में लगभग 20 क्विंटल अर्ध निर्मित शराब और दो खाली ड्रम मिले। इस अर्धप्रसंस्करित शराब को मौके पर ही मिट्टी और कीचड़ के बीच बहा दिया गया। ड्रमों को सामूहिक रूप से इकट्ठा कर मौके पर जल रही भट्टी में ही जला दिया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में दिनदहाड़े अवैध शराब का निर्माण होते पाया जाना, वह भी खुलेआम बस्ती में संचालित होना पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

भविष्य में यदि इस प्रकार के अवैध शराब के बड़े अड्डे खुल्लम खुल्ला कहीं मिलते हैं तो उत्पाद विभाग के साथ-साथ संबंधित थाना प्रभारियों की भी जिम्मेदारी तय करते हुए जिले और राज्य के वरीय पदाधिकारियों को प्रतिवेदित किया जाएगा।

संजय कुमार ने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की है कि यदि उनके आसपास इस प्रकार के अवैध शराब के अड्डे या अन्य नशीली वस्तुओं जैसे गांजा, चरस, हीरोइन आदि के अड्डों की जानकारी हो तो वे स्थानीय पुलिस, उत्पाद विभाग, नारकोटिक्स या स्वयं उन्हें (एसडीएम) को दें। जानकारी देने वालों का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK