
रांची। सरला बिरला यूनिवर्सिटी की टीम ऐरावत ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर के इनोवेट-ए थॉन 3.0 में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बीआईटी मेसरा में पीपीटी राउंड से शुरू हुई इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में चार हजार से भी अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। पहले राउंड में टीम ऐरावत ने पहला स्थान हासिल कर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया।
छत्तीस घंटे के हैकाथॉन फाइनल में टीम को प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण के दौरान चार मेंटरों का मार्गदर्शन मिला। तीसरे राउंड में चुनी गई पांच टीमों में एसबीयू ने दूसरा स्थान हासिल किया।
टीम में टीम लीडर आकाश कुमार सिंह, राकेश कुमार और कुनाल शाहदेव (सभी एमसीए तृतीय सेमेस्टर) शामिल थे। टीम ने वेब-3 आधारित हेल्थ क्राइसिस समाधान प्रस्तुत किया, जिससे जूरी प्रभावित हुई और उन्हें 1टीबी एसएसडी पुरस्कार मिला।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. गजेन्द्र पुरोहित और प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए विशेष अतिथि स्टीवर उपस्थित थे।
राष्ट्रीय स्तर पर विवि के छात्रों की नेतृत्व और नवाचार क्षमता को प्रदर्शित करती इस उपलब्धि पर एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK