सुकन्या समृद्धि योजना के जरिए बेटियों को दें वित्तीय सुरक्षा

अन्य राज्य देश
Spread the love

  • डाक बचत योजनाएं सुरक्षित निवेश के साथ आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम : पोस्टमास्टर

गुजरात। भारतीय डाक विभाग वित्तीय समावेशन और डिजिटल इंडिया को जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ‘डाक सेवा -जन सेवा’ के अनुरूप देश के सुदूर व ग्रामीण क्षेत्रों तक इसकी मजबूत पहुंच और विश्वसनीय सेवाओं ने इसे लोगों के बीच एक प्रभावशाली संगठन के रूप में स्थापित किया है। उक्त उदगार उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने पाटन स्थित हेमचंद्राचार्य उत्तर गुजरात विश्वविद्यालय परिसर में 23 सितंबर को आयोजित “डाक व्यवसाय विकास एवं वित्तीय समावेशन” महामेला का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए।

महामेले के माध्यम से जहां डाक सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई, वहीं पोस्टमास्टर जनरल ने विभिन्न बचत योजनाओं, सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के लाभार्थियों को पासबुक व पॉलिसी बॉन्ड प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। पाटन मंडल के डाक अधीक्षक एचसी परमार ने सभी का स्वागत किया।

श्री यादव ने कहा “डाक विभाग अब केवल पत्र वितरण तक सीमित नहीं है; यह वित्तीय समावेशन, डिजिटल इंडिया और सामाजिक-आर्थिक विकास का एक गतिशील मंच बन चुका है। “डाकिया डाक लाया” से “डाकिया बैंक लाया” तक के सफ़र में डाकघर लोगों को सरकारी योजनाओं, बैंकिंग, बीमा, और वैश्विक बाजारों से जोड़कर सशक्त बना रहे हैं। उन्होंने डाकघरों में हाल ही में शुरू की गई “एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी) 2.0” का उल्लेख किया, जो सेवाओं को और अधिक स्मार्ट और सुलभ बना रही है।

इस महा मेले में डाक चौपाल का भी आयोजन किया गया, जिसमें आधार नामांकन, पासपोर्ट सेवाओं जैसे सरकारी कल्याण योजनाओं के साथ आईपीपीबी के माध्यम से डिजिटल बैंकिंग, डीबीटी, जनरल इंश्योरेंस, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के बारे में जागरूकता बढ़ाई गई। विशेष रूप से दूरदराज और गैर-बैंकिंग क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

स्थानीय कारीगरों और एमएसएमई के लिए ई-कॉमर्स और अंतरराष्ट्रीय निर्यात के लिए डाकघर निर्यात केंद्र के बारे में जानकारी दी गई। युवाओं को फ़िलेटली के प्रति प्रोत्साहित करते हुए फ़िलेटलिक डिपाजिट खाता और माई स्टैंप से जोड़ा गया।

पोस्टमास्टर जनरल ने बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक और उपहार देते हुए कहा कि बेटियों की शिक्षा और आर्थिक सुरक्षा ही सशक्त समाज की नींव है। श्री यादव ने उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि वे नवरात्रि जैसे पावन पर्वों पर बेटियों के सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाते खुलवाकर उन्हें वित्तीय उपहार अवश्य प्रदान करें।

इस प्रयास के अंतर्गत पूरे उत्तर गुजरात में 4.77 लाख सुकन्या समृद्धि खाते संचालित हैं, वहीं 850 गांवों को ‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम’ बनाया जा चुका है। पाटन जिले में अब तक 34 हजार से अधिक सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं। साथ ही, 108 गांवों को ‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम’ घोषित किया गया है।

पोस्टमास्टर जनरल ने कहा की डाकघर की बचत योजनाएं न केवल सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश का माध्यम प्रदान करती हैं, बल्कि यह सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ आर्थिक आत्मनिर्भरता को भी सशक्त रूप से बढ़ावा देती हैं।

पाटन  डाक मंडल के डाक अधीक्षक एचसी परमार ने कहा कि डाक सेवाओं से समाज के हर व्यक्ति को जोड़ा जा रहा है। पाटन  मंडल में वित्तीय समावेशन के तहत 2.94 लाख बचत खाते, 85 हजार आईपीपीबी खाते संचालित हैं। पाटन में 105 गांवों को ‘सम्पूर्ण बीमा ग्राम’ और हाल ही में शुरू की गई नवीनतम पहल के अंतर्गत 14 गांवों को ‘सम्पूर्ण बचत ग्राम भी बनाया जा चुका है।

पाटन प्रधान डाकघर में संचालित पासपोर्ट सेवा केंद्र के माध्यम से इस वित्तीय वर्ष में 3 हजार से अधिक लोगों ने पासपोर्ट बनवाया। पाटन मंडल के समस्त शाखा डाकघरों ने ‘सिल्वर वॉरियर’ के सभी निर्धारित मानकों को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। वहीं, 2 शाखा डाकघरों ने ‘डायमंड वॉरियर’ एवं 16 शाखा डाकघरों ने ‘गोल्डन वॉरियर’ की श्रेणी में स्थान हासिल किया है।

डाककर्मियों का हुआ सम्मान

इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल ने योगेशभाई आर. दवे, रेवाभाई एच. चौहान, मलाजी डी. ठाकोर, सचिनभाई पी. जोशी, गणपतभाई जी. जोशी, शैलेशभाई जी. जोशी, यश पी. मोदी, दीप एम. बारोट, बलदेव बी. प्रजापति, श्यामभाई डी. नाडोड़ा, मंजीज़ी एच. ठाकोर, वालजीभाई एच. राबारी, कृषी एच. नाई, भार्गव एस. मोदी, हैप्पी एम. सोलंकी, रमीलाबेन बी. देसाई, रोनक आर. राठोड़, एच. डी. ठक्कर, नरेश जे. सोलंकी, मुकेश डी. सोलंकी, मित्तल डी. जोशी को विभिन्न सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। साथ ही पाटन  डाक मंडल के उप-मंडलीय प्रमुख नेहल पटेल, एस आई घांची, जीतेन्द्र अडालिया को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर एचसी परमार, सहायक निदेशक एम एम शेख, आइपीपीबी चीफ मैनेजर अभिजीत जिभकाटे, मैनेजर विष्णुवर्धन रेड्डी, पाटन निगम पार्षद राजेन्द्र के. हिरवणिया, सहायक अधीक्षक के. बलासुब्रह्मनियम, डाक निरीक्षक विनु भरवाड, नेहल पटेल, एसआई घांची, जीतेन्द्र अडालिया, पाटन पोस्टमास्टर वालजीभाई रबारी सहित तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधि, डाक कर्मियों एवं जनता ने भागीदारी की।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *